औरंगाबाद :धूमधाम से मनाया गया दानिका संगीत महाविद्यालय का 15 वां वार्षिकोत्सव, कलाकारों ने बिखेरा जलवा

0
1ac987dc-6c56-4b6e-8a31-c60a93297ccf

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले की ख्यातिप्राप्त संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय का 15वां वार्षिकोत्सव समारोह देव में एक निजी रिसोर्ट में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष समाजसेवी आलोक कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता ,महाविद्यालय के निर्देशक रविंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनकिया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

समारोह में सर्वप्रथम छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश की। अंजली सिंह, अमीषा कुमारी, प्रेरणा प्रकाश के नृत्य,सनोज सागर ,मोहित पाठक,प्रतीक्षा पंडित,हेमा पाठक के नृत्य आकाश शर्मा के नृत्य मंजय कुमार, करण कुमार, पुष्कर राज नित्य एवं गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।मुख्य तिथि ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।वक्ताओं ने संगीत की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन ख्याति प्राप्त एंकर अनवर खाँ ने किया। इस मौके पर संरक्षक रेखा रानी,संयोजक डॉली गुप्ता शशि देवी,राजकुमार गुप्ता विमलेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed