औरंगाबाद :7 से 10 मार्च तक शक्तिगढ़ तेलडीहा मे आयोजित होगा अखंड वैदिक महायज्ञ

संजीव कुमार –
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के शक्ति गढ़ तेलडीहा में सात से दस मार्च तक अखंड वैदिक महा यज्ञ का आयोजन किया जायेगा.महायज्ञ के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं मे हर्ष व्याप्त है.ग्रामीण विनय कुमार सिंह ने बताया कि,72 घंटों तक लगातार धार्मिक अध्यात्मिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से पूजन हवन और रुद्राभिषेक हो रहा है.यज्ञ में 71 आचार्य विद्वान ज्ञानी पंडितों का मंत्रोच्चारण एक साथ होने से पुरे क्षेत्र में धार्मिक अध्यात्मिक माहौल बन गया है.
हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.धार्मिक जयकारों,धार्मिक गीतों से पुरा क्षेत्र गूंज रहा है.10 मार्च को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है.प्रसाद प्रतिदिन वितरण किया जाता है. यहां इस अवसर पर धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जा रही है.महायज्ञ आयोजन में सराहनीय योगदान और भूमिका ग्रामीणों की है.यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह पूर्व प्राचार्य रामाश्रय सिंह उर्फ लोहा सिंह,सचिव दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, आचार्य राघव मिश्रा के साथ 71 अन्य आचार्य व पंडित शामिल हैं.