औरंगाबाद :वार्षिकोत्सव मे मेधावी छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया

0

रफीगंज से एस के मिश्रा

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के बाबूगंज शिक्षक कालोनी स्थित सात्विक बनस्थली विद्यालय में वार्षिकत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर मेधावी छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। चेयरमैन मनोज कुमार , आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिंह, प्रधानाध्यापिका करिश्मा भारद्वाज, संचालक रितु भारद्वाज ने संयुक्त रूप से फीता एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। रितु भारद्वाज ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति और सभ्यता युक्त ज्ञान देना हैं। प्रधानाध्यापिका करिश्मा भारद्वाज ने कहा कि कुछ दिन पूर्व कक्षा प्रथम से लेकर आठ तक के विद्यार्थियों का क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे जिले के विभिन्न क्षेत्र से सरकारी एवं निजी विदयालय के लगभग 700 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था।

जिसमे प्रथम स्थान लाने वाले छात्र हर्ष मिश्रा, रॉकी कुमार को साइकिल एवं द्वितीय स्थान ओम प्रकाश कुमार, रोशन कुमार को मोबाइल एवं तृतीय स्थान पर शिवम कुमार व शुभम कुमार को डिक्शनरी और विश्वकोश देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अच्छे नंबर लाने वाले टॉप 50 में आने वाले विद्यार्थियों को अपने विदयालय से स्कॉलरशिप दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा शराब, तंबाकू सहित नशे पदार्थ पर आधारित बच्चों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों को जागरूक किया गया कि इसका सेवन न करें। और भारतीय, संस्कृति, सभ्यता और कव्वाली के माध्यम से भी लोगों को जागरूक की गई। 95% तक लाने वाले बच्चों को 10 वीं तक की पढ़ाई स्कूल में निशुल्क कराया जाएगा। और उज्जवल भविष्य का कामना किया गया। इस अवसर पर अकाउंटेंट उपेंद्र सिंह ,शिक्षक विनय कुमार, सतीश कुमार ,अदिति शर्मा ,अंजू कुमारी, रूबी कुमारी, प्रिया शर्मा , अजीत कुमार, राजऊल हक़, सतीश सिंह, हर्षित कुमार, दीप्ती शर्मा, खुशी कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *