औरंगाबाद :जहरीला पदार्थ खाने से एक बृद्ध महिला की मौत,शव लेने तक नही पहुंचे परिजन

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के बनियां गाँव में सोमवार को एक 75 वर्षिया महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गई है.स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बनियां निवासी चन्द्रदीप पासवान की 75 वर्षीय पत्नी पुनिया देवी के रूप में की गई है. पुनिया देवी के दो बेटे हैं.दोनो विवाहित हैं.पति वृद्ध व लाचार स्थिति में रहने के कारण अस्पताल में नहीं पहुंचा.वहीं दोनो बेटे कहीं बाहर मजदूरी का काम करते हैँ.जिस कारण शव लेने वाले तक कोई नहीं आए.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वरीय चिकित्सक डाक्टर कुमार जय ने बताया कि,पुनिया देवी को उसके गांव के लोगों द्वारा इलाज के लिए लाया गया था.वह कोई जहरीले पदार्थ की सेवन कर ली थी.सीएचसी मे इलाज किया गया और जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया.इलाज के दौरान उसने दम तोड दी.जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई. थाना के एसआई शिवराम हेम्ब्रम दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.