Aurangabad : पुलवामा हमले मे शहीद वीर जवानों की याद मे आयोजित मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला, मदनपुर की टीम ने गया की टीम को 9 रनों से किया पराजित

0
IMG-20250214-WA0354

संजीव कुमार –

Magadh Express:- पुलवामा हमले मे शहीद वीर जवानों की याद मे आयोजित मां उमंगेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को मदनपुर खेल परिसर मे खेला गया।यह मुकाबला मां उमंगेश्वरी क्रिकेट अकादमी मदनपुर और गुरुकुल क्रिकेट अकादमी गया के बिच मे खेला गया।जिसमे मदनपुर की टीम ने गया को टीम को 9 रनों से पराजित किया।फाइनल मुकाबले मे सदर एसडीपीओ -2 अमित कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस दौरान युवाओं को सम्बोधित करते हुए सदर एसडीपीओ -2 ने कहा कि, आज क्रिकेट एक ऐसा खेल हो गया है जो हर व्यक्ति के दिलों पर राज करता है।मदनपुर क्षेत्र के युवाओं मे प्रतिभा कुट कुटकर भरी हुई है।चाहे वो खेल के क्षेत्र मे हो,शिक्षा के क्षेत्र मे या फिर कोई और।उन्हे अवसर मिलने पर पुरी दुनिया मे अपनी पहचान साकारात्मक रूप से बनाते हैँ।खेल अनुशासन और एकता का परिचायक होता है।यह दोनो गुण मदनपुर के युवाओं मे समाहित है।उन्होंने युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

गुरुकुल क्रिकेट गया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।मदनपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित्त 20 ओवर मे सभी विकेट खोकर 143 रन बनाई।जिसमे रौशन सिंह ने सर्वाधिक 36 रन और नवीन कुमार ने 26 रनो का योगदान दिया।गया की तरफ से कप्तान क्रुणाल पाण्डेय ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाया।लक्ष्य का पिछा करने उतरी गया की टीम 20 ओवर मे 133 रनों पर आल आउट हो गयी।गया की तरफ से आयुष कुमार सर्वाधिक 38 रन बनाया।गेंदबाज अजय कुमार उर्फ़ गोलू ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किया।अजय कुमार को मैन ऑफ द मैच और सोनल सिंह राजपूत को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।इस मैच मे शिशु सावन एवं बंटी पाठक ने अंपायरिंग की।वहीं स्कोरिंग अहम कुमार ने अर्णव कुमार ने की।इस मैच के प्रयोजक अवध फाउंडेशन,भारती मार्बल एवं कुमार ब्रदर्स रहे।इस दौरान अध्यक्ष सरफराज आलम उर्फ़ बाबू,संरक्षक अनुज कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष पियूष कुमार,समाजसेवी सह क्रिकेटर रामाधार सिंह,हर्ष कुमार,धीरज कुमार उर्फ़ गुड्डू,मो.सुल्तान फारूकी, राहुल कुमार,बबलू कुमार,अक्षय कुमार,मो.सोनू,महेश रिकियासन,वीर अभिमन्यु,राकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed