Aurangabad:पुलिस ने ने लूट की घटना को 24 घंटे के अंदर किया सफल उद्वेदन,चिरैला में पुलिस पर जानलेवा हमला,दो पुलिसकर्मी घायल

0
IMG-20250214-WA0171

रफीगंज से एस कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के दो जगह पर 12 फरवरी की रात में तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा दो अलग-अलग मोटरसाइकिल एवं साइकिल सवार व्यक्तियों के साथ दो मोबाइल, दो पर्स एवं 5400 रूपया मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की लिखित शिकायत थाना अध्यक्ष कासमा को प्राप्त हुआ। प्राप्त शिकायत के संबंध में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड प्रतिवेदन कर वरीय पदाधिकारी को घटना के संदर्भ में अवगत कराया गया।अनुसंधान करते हुए घटना को पारित करने वाले दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किया गया दोनों अपराधकर्मी को लोहरा एवं धनावां तथा ढूंढुआ गांव के बीच पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विकास कुमार पिता बबलू पासवान, मो दानिश पिता मो ग्यास दोनों धनावां निवासी है। एवं एक फरार अभियुक्त का नाम गोलू कुमार सिंह उर्फ पिस्टल सिंह पिता राणा सिंह चिरैला निवासी है। कासमा थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने शुक्रवार को बताया कि इस केस में फरार अपराधी गोलू सिंह के घर छापामारी के क्रम में उसके परिजनों के द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया। जिसमें सरकारी गाड़ी के शीशा फूट गया एवं छापामारी के कारण में दो पुलिसकर्मी आंशिक रूप से जख्मी भी हुए हैं। पुलिस पर हमला मामले में एक अभियुक्त लूट कांड के फरार गोलू सिंह के पिता राणा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed