Aurangabad: (प्रगति यात्रा)मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिले को देंगे बड़ी सौगात ,तैयारियां पूरी

0

Magadh Express: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा में आज औरंगाबाद पहुंचेंगे ,जहां उनकी स्वागत की तैयारियां जोरो पर है या यूं कहे तो तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।

बिहार की राजधानी पटना से वायु मार्ग से देव के बेढनी पंचायत मुख्यालय पहुंचेंगे जहां चिन्हित अधिकारी और नेता स्वागत करेंगे ।उसके बाद बेढ़नी में नव निर्मित पंचायत सरकार भवन सहित अन्य भवनों का उद्घाटन करेंगे ।

बेढ़नी गांव स्थित महादलित टोला में विकास कार्यों का जायजा लेंगे तथा जनता की समस्याओं से रूबरू होंगे । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला सड़क मार्ग से देव पहुंचेगा जहां सिंचाई कॉलोनी स्थित खेल मैदान से देव की चारो ओर से बनने वाली रिंग रोड और पातालगंगा मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण करेंगे , निरीक्षण के बाद भगवान सूर्य की त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे ।पूजा अर्चना के बाद कुष्ट निवारक ,चर्मरोग नाशक सूर्यकुण्ड तालाब की घाटों के निर्माण ,पर्यटन विभाग द्वारा निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेंगे ।उसके बाद जिला मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे ।

सीएम की यात्रा को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के नेतृत्व में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।
वहीं बेढ़नी पंचायत के मुखिया मनोज सिंह ने कहा कि बेढ़नी पंचायत ही नहीं सम्पूर्ण जिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वागत के लिए तैयार है ,यह सौभाग्य की बात है कि बेढ़नी गांव में बिहार सरकार का आगमन हो रहा है ।स्वागत की तैयारियां पूरी है , स्वागत में पिछले 15 दिनों से लगभग 400 श्रमिक विकास कार्यों तथा स्वागत की तैयारियों में लगे हुए है , बेढ़नी गांव में लगभग 80घरों में नया शौचालय बनाया गया है । बकरी तथा गौ पालन के लिए एक दर्जन से अधिक शेड बनाए गए है तथा पीएचडी विभाग,स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा भी विकासात्मक कार्य किए गए है तथा पंचायत में विकास के कार्य तेजी से हो रहे है ।पंचायत सरकार भवन के सुचारू रूप से चालू होने से हजारों लोगो को स्थानीय स्तर पर होने वाले कार्य के लिए भागदौड़ नही करनी पड़ेगी ।

स्थानीय बिरेंद्र कुमार सिंह, अक्षय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से देव प्रखंड में उत्साह का माहौल है , लोगो की आश है की माननीय मुख्य्मंत्री के आने से जिले की एक नई विकास गाथा खींची जाएगी , जिले को बड़ी सौगात मिलेगी और देव क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में विकसित बिहार का हिस्सा बनेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed