Aurangabad: अभेद सुरक्षा में तब्दील हुआ देव का दक्षिणी इलाका, चप्पा चप्पा सुरक्षा बलो के घेरे में
![](https://i0.wp.com/magadhexpress.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0052.jpg?fit=640%2C296&ssl=1)
Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बेढ़नी पंचायत में आज प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर के द्वारा बेढ़नी पहाड़ के पास खेल मैदान में पहुंचेंगे जहां हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है ।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर बेढ़नी गांव तक जगह जगह आबादी वाले क्षेत्रों में बांस बल्ला के माध्यम से ब्रैकेटिंग लगाया गया है । वहीं शहर से लेकर गांव तक तथा गांव से लेकर जंगली पहाड़ी इलाकों तक का इलाका सुरक्षा बलो से अभेद्य किले में तब्दील हो गया है ।
![](https://i0.wp.com/magadhexpress.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0051.jpg?resize=640%2C296&ssl=1)
सड़क से लेकर जंगली इलाकों तक सीआरपीएफ,कोबरा , एसटीएफ, एसएसबी सहित कई सुरक्षा बलो की कंपनियों को तैनात किया गया है । वहीं रास्ते में पड़ने वाले सभी पुल पुलिया सहित चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ।जगह जगह पर संदिग्धों की जांच की जा रही है तथा असमाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है । सूर्य मंदिर परिसर, सूर्यकुण्ड तालाब,सिंचाई कॉलोनी खेल मैदान सहित सभी मार्गो पर निगरानी रखी जा रही है ।सभी मार्गो पर सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा,वीडियो रिकॉर्डिंग सहित अन्य उपकरणों से भी निगरानी रखी जा रही है ।
वहीं सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर बेढ़नी गांव के चारो ओर और दक्षिणी इलाको के पहाड़ों की ओर अर्ध सैनिक बलों द्वारा एरिया डोमिनेशन तथा सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है । औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक अंबारिश राहुल के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है ।
![](https://i0.wp.com/magadhexpress.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0054.jpg?resize=640%2C296&ssl=1)