Aurangabad:कोटवारा पंचायत पैक्स चुनाव के पहले दिन दो का नामांकन,मां -पुत्र ने किया नामांकन
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में रफीगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में कोटवारा पंचायत पैक्स चुनाव के पहले दिन सहायक निर्वाचन सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह एवं बीसीओ विकास सिंह के देखरेख में अध्यक्ष पद के लिए दो का हुआ नामांकन। जिसमे पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह के पत्नी सह पूर्व मुखिया बसंती देवी एवं इनके पुत्र श्रीकांत सिंह उर्फ सोनू ने नामांकन किया।
सोनू सिंह ने कहा कि कोटवारा पंचायत में पैक्स भवन बनाना पहली प्राथमिकता होगी। पैक्स किसानो को संगठन है। चावल गेहूं जो खरीदकर खाते है। किसानों का दुख परेशानी नही समझते। किसानो को सभी तरह का लाभ दिलाना मुख्य लक्ष्य होगा। बसंती देवी ने कहा कि किसानो को मिलने वाली सभी लाभकारी योजनाए को धरातल पर लायेगे। इस अवसर पर बीसीओ अरूण कुमार एवं मुकुल प्रसाद उपस्थित थे।