Aurangabad: देव में कल पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार,11मुद्दो पर समाजसेवी ने कराया ध्यान आकृष्ट

0

Magadh Express:-प्रगति यात्रा के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के औरंगाबाद आगमन पर औरंगाबाद के लगभग 26 लाख जनता काफी उत्साहित है ।सभापति प्रतिनिधि बिहार विधान परिषद – सह -भाजपा कार्यकर्ता आलोक कुमार सिंह ने कहा है कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जी का औरंगाबाद आगमन खाश कर धार्मिक नगरी देव आने पर देव के लगभग 2 लाख की जनता माननीय मुख्यमंत्री बिहार से अपेक्षा करती है कि :-1.देव का सर्वांगीण विकास के लिये औरंगाबाद का चिर प्रतीक्षित मांग मेडिकल कॉलेज की घोषणा अवश्य करेंगे !

  1. देव में सूर्य कॉरिडोर निर्माण की घोषणा अवश्य करेंगे !3. लगभग 2007 से बिहार विधानसभा में तत्कालीन विधायक रेणु देवी द्वारा किये गए देव रिंग रोड की घोषणा अवश्य करेंगे ! 4. देव की धार्मिक महता को देखते हुये देव में एक उच्च तकनीक के विधुत ग्रिड का निर्माण की घोषणा अवश्य करेंगे !5. देव नगर पंचायत क्षेत्र में जल जमाव से मुक्ति के लिये नाला का निर्माण कराने की स्वीकृति अवश्य प्रदान करेंगे ! देव नगर पंचायत के चौरसिया नगर में जल जमाव से लगभग 60 – 70 एकड़ जमीन डूब क्षेत्र में तब्दील है , साथ ही देव दिवानबिगहा के पास बसे नये आबादी भी नाली का दुर्गंध सहने पर मजबूर है !
  2. देव दिवानबिगहा के पास कनौखर तालाब जल जीवन हरियाली से कराये गये कार्य से उद्देश्य विहीन हो गया है , उक्त तालाब से मत्स्यजीवी समाज के लोग वर्तमान में मछली पालन करते है किंतु दिवानबिगहा और हाजीनगर के नाली का पानी उक्त तालाब में बहाए जाने से तालाब का अस्तित्व समाप्त हो गया है! बेढ़नी से देव सूर्य मंदिर जाने के क्रम में उक्त तालाब का निरीक्षण करने की आवश्यकता है !7. औरंगाबाद जिले के धार्मिक नगरी देव का ऐतिहासिक किला का संरक्षण और सौंदर्यीकरण कर उसे राजकीय धरोहर घोषित किया जाये ! 8. देव के कंचनपुर में सौर्य ऊर्जा उत्पादन हेतु सोलर पार्क का निर्माण कराया जाये !9. नव गठित देव नगर पंचायत को देव नगर अंतर्गत जिला परिषद और अंचल की भूमि व परिसम्पत्ति का स्वामित्व हस्तगत कराया जाये । 10. वाराणसी से कोलकता एक्सप्रेसवे का अप्रोच पथ से देव को जोड़ा जाये !11. औरंगाबाद क्रातिकारियों की भूमि है , बिहार विभूति अनुग्रह बाबू की धरती से बिहार के शिक्षा के व्यापक सुदृढ़ीकरण में योगदान देने वाले वित्त रहित शिक्षण संस्थान के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिये नियत वेतनमान की घोषणा कर कार्यरत कर्मियों एवं उनके परिवार का संवर्द्धन करने की कृपा करें ! वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्ति की घोषणा भी आपने ही 2008 में किया जिसे परीक्षाफल आधारित अनुदान से अनुदानित किया है !

माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे बिहार के साथ साथ औरंगाबाद वासियों को काफी उम्मीद है , हम सब आपसे वादा करते है 2025 में औरंगाबाद बिहार निर्माण में शत प्रतिशत योगदान देगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed