औरंगाबाद :डीएम की अध्यक्षता में श्रम विभाग, जिला निबन्धन एवं परामर्श केन्द्र कौशल विकास, जिला नियोजनालय एवं RTPS की समीक्षात्मक बैठक,बाल श्रमिकों को विमुक्त करने तथा दोषी नियोजक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में श्रम विभाग, जिला निबन्धन एवं परामर्श केन्द्र कौशल विकास, जिला नियोजनालय एवं RTPS की समीक्षात्मक बैठक अयोजित की गई Iजिला पदाधिकारी द्वारा बाल श्रमिकों को विमुक्त करने तथा दोषी नियोजक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए I जिले के बाल श्रम विमुक्त करने हेतु निरंतर जागरूकता अभियान चला कर जिले को बाल श्रम से विमुक्त करने के निर्देश दिए गएI
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रबंधक DRCC को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़ने के लिए कैंप मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए साथ ही नियोजन पदाधिकारी को निदेश दिया गया की ख़राब स्थिति वाले KYP संचालक को स्पस्टीकरण करते हुऐ करवाई करने का निदेश दिया गया l सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ युवाओं तक पहुंचाने का सुझाव दिया गयाI जिला पदाधिकारी द्वारा युवाओं के कौशल विकास हेतु कौशल विकास केन्द्रों की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया गया I
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता पीजीआरओ श्री जयप्रकाश नारायण, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री दिनेश तिवारी, डीआरसीसी प्रबंधक श्रीमती स्नेहा कुमारी, श्रम अधीक्षक प्रियंका कुमारी इसके साथ-साथ सभी प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मौजूद रहे।