Aurangabad:नक्सली मंसूबा नाकाम, नक्सल अभियान में प्रेसर आईडी बरामद
Magadh Express:औरंगाबाद पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत 01 प्रेशर IED विस्फोटक को बरामद कर नक्सली मनसूबे को नाकाम किया है ।
औरंगाबाद में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाये जानें हेतु केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं औरंगाबाद पुलिस द्वारा लगातार एन्टी नक्सल अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में दिनांक-09.01.2025 को आसूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस की टीम एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल टीम की कोबरा-205, बटालियन संयुक्त रूप से मदनपुर थानान्तर्गत चकरबंधा के पास पंरारिया पहाड़ी क्षेत्रों मे अभियान के लिए प्रस्थान किया।इसी क्रम में उक्त टीम द्वारा मदनपुर थानान्तर्गत चकरबंधा पंरारिया पहाड़ पर से कुल-01 प्रेशर IED (02-02 किग्रा) को बरामद किया गया।
बरामद प्रेशर IED को यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट किया गया।पुलिस बल द्वारा संयुक्त कार्रवाई से नक्सलीयों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविथि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।