औरंगाबाद :[देव] 13 सूत्री मांगों को लेकर आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ ने किया धरना प्रदर्शन

0
d52e243d-dbe8-4fa2-92e5-e1fb3d9117e2

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के 13 सूत्री मांगों को लेकर आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार के समक्ष संलेख समर्पित किया यह कार्यक्रम चिकित्सा संघ के प्रमंडलीय मंत्री राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में किया गया।

आशा एवं फैसिलिटेटर संघ के अध्यक्ष बिंदु कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में जो समझौता किया गया था ₹2500 मानदेय यथाशीघ्र सरकार लागू करें। सभी आशा एवं फैसिलिटेटरों को स्थाई सरकारी सेवक घोषित करो तथा सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 65 साल एवं रिटायरमेंट का राशि 10 लाख रुपया का भुगतान सरकार करें। इस दौरान मंत्री आशा कुंवर, मंजू कुमारी सिंहा, संगीता पाठक, मीना कुमारी, उषा कुमारी, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी ,बबीता कुमारी , तथा सैकड़ो आशा एवं फैसिलिटेटर भाग लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed