औरंगाबाद :महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,विजेता उप विजेता को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार,जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुनपुन महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर के हिस्सा लिया। वही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं की आयोजन से बच्चों के ज्ञान में बढ़ोतरी होती है।इससे बच्चों की शिक्षा भी मजबूत होती है। बच्चे प्रतियोगिता के माध्यम से नया सीखते हैं। इससे छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता है। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह, बीईओ राजनारायण राय,मुखिया राम प्रसाद राम, पुनपुन महोत्सव के अध्यक्ष रामजन्म सिंह, सचिव राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से रंगोली,पेंटिंग,कबड्डी ,सामूहिक नृत्य,एकल नृत्य आदि में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
रंगोली सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम विजेता कन्या उच्च विद्यालय नबीनगर को,दितीय उप विजेता उच्च विद्यालय शिवसागर, तृतीय पुरस्कार उच्च विद्यालय बेला को प्रदान किया गया । वही रंगोली जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय टंडवा पश्चिमी को प्रथम , तथा मध्य विद्यालय बेनी गुंजार को द्वितीय और मध्य विद्यालय कोइरीडीह को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं सांत्वना पुरस्कार भगवान दास सरस्वती शिशु मंदिर टंडवा को दिया गया।वही पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला को प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टंडवा को द्वितीय स्थान और तृतीय भी उच्च विद्यालय टंडवा को ही मिला।
जबकि जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर टंडवा, मध्य विद्यालय टंडवा पश्चिम द्वितीय स्थान ,भगवान दास सरस्वती शिशु मंदिर टंडवा को तृतीय स्थान रही। वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर, द्वितीय स्थान राजकीय मध्य विद्यालय टंडवा पूर्वी। जबकि तृतीय स्थान मध्य विद्यालय चंद्रगढ़ को दिया गया।वही कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 17 बालिका वर्ग मे प्रथम विजेता कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नबीनगर और उप विजेता उच्च विद्यालय साया को जबकि बालक वर्ग में प्रथम विजेता मध्य विद्यालय शिवसागर, उपविजेता मध्य विद्यालय जय हिंद तेंदुआ को प्रदान कर पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया। वही बालिका वर्ग जूनियर में कन्या मध्य विद्यालय विजेता रही जबकि उपविजेता सरस्वती शिशु मंदिर टंडवा रही। वहीं जूनियर बालक वर्ग में प्रथम विजेता मध्य विद्यालय गोसाईडीह और उपविजेता सरस्वती शिशु मंदिर टंडवा को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।