औरंगाबाद :पुलिस प्रशासन बनाम जनप्रतिनिधि के बिच क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन,जनप्रतिनिधि टीम हुई विजेता

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर स्थित अनुग्रह नारायण स्टेडियम में पुलिस प्रशासन बनाम जनप्रतिनिधि के बीच स्वच्छता जागरूकता के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । जिसमें 16–16 ओवर के इस मैच में जनप्रतिनिधि के कप्तान स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के नेतृत्व मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए पुलिस प्रशासन को 201रन की चुनौती दिया। वहीं जवाब में उतरे पुलिस प्रशासन की टीम से एस आई जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम मात्र 88 रन बनाकर धाराशाई हो गई।

मैच में अंपायर की भूमिका में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार एवं गोलू कुमार सिंह रहे। जबकि कॉमेंट्रेटर की भूमिका मुस्तकीम खान और मनोज कुमार ने निभाई। मैच में विजेता जन प्रतिनिधि टीम को कप देकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह ने स्वागत किया ।वही उप विजेता टीम को नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने कप प्रदान किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ई किशोर भारती, नगर पंचायत के स्वच्छता पदाधिकारी सान्या द्विवेदी,पैक्स अध्यक्ष अनील सिंह, वार्ड पार्षद अजय प्रसाद,शैलेन्द्र कुमार सिंह,सुरेन्द्र सिंह, दुबे जी,सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
