औरंगाबाद :मदनपुर प्रखंड के बनिया गांव में नई चेतना 3.0 के तहत एक परिचर्चा का आयोजन
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले में महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला प्रशासन के प्रयास से मदनपुर प्रखंड के बनिया गांव में नई चेतना 3.0 के तहत एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।उक्त परिचर्चा में प्रखंड की सेविका, बनिया गांव की ग्रामीण महिला एवं बालिका उपस्थित थी।
परिचर्चा में महिला एवं बाल विकास के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ साथ 181, 112, 1098 से संबंधित दी जा रही सुविधाएं के बारे में अवगत कराते हुए अनुरोध किया गया कि सभी इस जानकारी को अपने अपने क्षेत्र में साझा करें ताकि सभी सरकार की योजनाओं और सुविधाओं से अवगत हो कर इसका लाभ उठा सके।उक्त परिचर्चा में बाल विकास परियोजन की महिला सुपरवाइजर के साथ जिला परियोजना प्रबंधक एवं जिला मिशन समन्वयक उपस्थित थे।