औरंगाबाद :[मदनपुर]उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ सम्पन्न हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व,छठ गीतों से गूंज उठा पुरा इलाका
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :–चार दिवसीय छठ महापर्व का शुक्रवार की सुबह समापन हो गया।उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ ही यह पर्व सम्पन्न हो गया।छठ पर्व की धूम पूरे मदनपुर प्रखंड मे देखने को मिली।भोर से ही छठ व्रती तालाब व नदी मे भगवान सूर्य के आस्था मे लीन हो गये।जैसे ही सूर्य की लालिमा आकाश मे अपनी छटा बिखेरी लोग अर्घ्य देना शुरु कर दिये।इस तरह श्रद्धालुओं ने 36 घंटो के निर्जला उपवास का समापन किया।छठ पर्व को लेकर ऐतिहासिक उमगा तालाब,मदनपुर सूर्य मंदिर तालाब,शिवगंज,मनिका,वार, खिरियावां,दश्वतखाप आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।इस दौरान हर तरफ छठ गीतों की धुन सुनाई दे रही थी।
छठ गीत के धुन से पुरा इलाका गुंजयमान हो गया।वहीं छठ घाटों पर गाजे बाजे के साथ लोग आस्था के सागर मे डुबकी लगाया।विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान सूर्य का अर्घ्य दिलाया।व्रत समापन के उपरांत छठ व्रतियों के द्वारा अनेकों लोगों को ठेकुआ प्रसाद के रूप मे वितरण किया।हर छठ घाट पर व्यापक रूप से व्यवस्था किया गया था।जिसमे लाइटिंग,साफ सफाई,बैरेकेटिंग,कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की गयी थी।छठ पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।जर जगह स्थानीय थाना की पुलिस के साथ जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य,अंचलाधिकारी अकबर हुसैन,थानाध्यक्ष राजेश कुमार व अन्य पदाधिकारी छठ पूजा के विधि व्यवस्था मे जमे रहे।