औरंगाबाद :आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर लेटा युवक, लोको पायलट व रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता से बची जान

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस : औरंगाबाद जिले के नवीनगर रोड रेलवे स्टेशन में एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि लोको पायलट व रेलवे सुरक्षा बल की सूझ-बूझ ने उसकी जान बचा ली है। लोको पायलट ने सही समय पर गाड़ी रोकी और इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गयी। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा आपरेशन जीवन रक्षा चलाकर उसे बचा लिया। ट्रेन कुछ मिनटों के लिए रोकी गई। इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों और पुलिस को भी दे दी गई। घटना नवीनगर स्टेशन के समीप की है। रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर मरने का प्रयास कर रहे युवक को लोको पायलट की सूझबुझ व रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग ने बचा लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक:-10.11.2024 को कार्यरत स्टेशन प्रबंधक नबीनगर द्वारा समय करीब 10.00 रेसुब पोस्ट नबीनगर को बताया गया कि गाड़ी सं.-डॉउन लॉन्ग हॉल पावर नं.-33640 60157 जो नबीनगर से समय 09.54 बजे प्रस्थान की थी,के ड्राइवर द्वारा स्टेशन को एक व्यक्ति के रेलवे ट्रैक पर जान देने के लिए लेटा होने की सूचना दी गई हैl उक्त सूचना पर रे.सु.ब.पोस्ट नबीनगर नि.प्र.के आदेश पर उ.नि.फाबियन कुल्लू,स. उ.नि उमा कांत राम व प्र.आ.रितु रंजन कु.राय तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए और घटनास्थल पहुंच कर देखे कि रेलवे कि.मी. न.-380/24 के समीप डाउन मेन लाइन पर एक व्यक्ति लेटा हुआ है। जिसे समझा बुझाकर ट्रैक से हटाया गया।उपस्थित स्थानीय लोगो के माध्यम से उक्त व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी गई।
ट्रैक पर जान देने हेतु बैठे व्यक्ति को सुरक्षित पोस्ट पर लाया गया। पूछने पर उसने अपना नाम-मिथिलेश चौहान,उम्र-50 वर्ष पिता- स्वर्गीय-राम कृत चौहान ग्राम-महुआरी थाना-नबीनगर जिला-औरंगाबाद (बिहार) बताया ।पूछने पर उसने बताया कि वह घर से झगड़ा कर रेल में कटने के लिए आया था। उक्त व्यक्ति के परिवारजनों को बुलाकर उन्हें भी समझकर उसे सही सलामत सुपुर्द किया गया। इस प्रकार रे.सु.ब. की सूझ-बुझ एवं की गई तत्काल कार्यवाही के कारण एक व्यक्ति के जीवन रक्षा किया गया। उक्त गाड़ी समय-09.56 बजे से 10.08 बजे तक रुकने के बाद समय 10.09 बजे नबीनगर स्टेशन से प्रस्थान की lसभी कानुनी औपचारिकताए पूरी करने के बाद बचाये गए व्यक्ति को उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया।