औरंगाबाद :मगध प्रमंडल आयुक्त और आईजी ने किया देव छठ मेला का निरिक्षण ,सूर्य मंदिर में की पूजा अर्चना
मगध एक्सप्रेस ;- आयुक्त मगध प्रमंडल गया, श्री प्रेम सिंह मीणा एवं आईजी मगध रेंज छत्रनील सिंह द्वारा देव सूर्य नगरी में लगनेवाले चार दिवसीय कार्तिक छठ मेले की तैयारी एवं विधि व्यवस्था को लेकर देव मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।आयुक्त एवं आईजी के द्वारा सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना किया गया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अंग वस्त्र एवं देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आयुक्त एवं आईजी द्वारा श्रद्धालुओं को विशेष व्यवस्था को लेकर मेले की तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने देव मेला क्षेत्र, सूर्य कुंड तालाब व बाजार का जायजा लिया.जिला पदाधिकारी द्वारा आयुक्त महोदय को जिला प्रशासन की तरफ से छठ मेला तैयारी से संबंधित बिजली पेयजल,साफ-सफाई, यातायात, छठ व्रतियों के ठहरने संबंधी आवासन अन्य बातों की जानकारी दिया गया।
मगध प्रमंडल आयुक्त द्वारा श्रद्धालुओं को विशेष वव्यवस्था को लेकर अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि इस बार छठ मेले में व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिये बेहतर व्यवस्था हो. इस दिशा में प्रशासन द्वारा विशेष पहल की गयी है, ताकि देश के कोने-कोने से आने वाले छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
आयुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र में छठ व्रतियों के ठहरने के साथ शुद्ध पेयजल, शौचालय के अलावे अन्य प्रकार की विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। छठ व्रतियों को सड़क जाम से जुझना न पड़े इसके लिए ट्रैफिक की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है.उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, दोनों एसडीपीओ एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।