औरंगाबाद : [ देव]श्रद्धालुओं को निःशुल्क शुद्ध सात्विक भोजन उपलब्ध करा रहा शक्ति मिश्रा फाउंडेशन ,3 लाख श्रद्धालुओं की है व्यवस्था

0
f6c90547-3daa-4f05-ba41-7eb06313151b

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में महापर्व छठ को लेकर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है । 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं को देव में अर्घ अर्पित करने की संभावना है. ऐसे में उक्त श्रद्धालुओं के लिए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था बनायी गयी है. संस्थान के चेयरमैन व युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने तीन लाख श्रद्धालुओं के लिए अकेले अपने दम पर भोजन की व्यवस्था बनायी है. यह निशुल्क भोजन की व्यवस्था हॉस्पिटल मोड़, शिव मंदिर शिवाला में की गयी है. इधर, भोजन पंडाल का शुभारंभ देवी स्वरूपा पांच बच्चियों के साथ शक्ति मिश्रा ने फीता काटकर किया.

इस दौरान विद्वान ब्राह्मणों में सुभाष पाठक, ओम प्रकाश पाठक,कौशल पाण्डेय,गौरव पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भंडारा एवं अन्नपूर्णा ,सदाशिव की पूजा संपन्न कराया ।फाउंडेशन के संरक्षक मदन मोहन मिश्रा व चेयरमैन शक्ति मिश्रा के निर्देश पर निशुल्क भंडारा शुरू हो गया है.समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने कहा कि यह भंडारा तीन दिनों तक चलेगी ,अंतिम पारण के दिन विशेष भोजन की व्यवस्था की गई है ।शक्ति मिश्रा ने कहा इस भंडारा का एक मात्र उद्देश्य देव आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा है ।

संरक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि निस्वार्थ सेवा ही ईश्वर की सेवा है. देव जैसे पौराणिक स्थल पर शुद्ध सात्विक व बेहतर भोजन के लिए कोई होटल एवं भंडारा इत्यादि की व्यवस्था नहीं होती है. यह कार्य विगत कई वर्षों से करते आ रहे है. अपने साथियों के अथक प्रयास एवं सहयोग से कई रचनात्मक काम इस इलाके में संभव हो सका है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस भंडारे में शामिल होकर श्रद्धालुओं और व्रतियों की सेवा करें, ताकि पौराणिक सूर्य नगरी देव का नाम राज्य और देश के कोने कोने तक फैल सके. ज्ञात हो कि शक्ति मिश्रा फाउंडेशन एक समाजसेवी संस्था है जिसके माध्यम से गरीब व असहाय लोगों को जरूरत के समय मदद की जाती है.

मौके पर शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के सदस्य सौरभ सिंह , विशाल कुमार , विनय यादव, नारायण तिवारी, गौतम पांडेय, कुमार विशाल, भरत कुमार, उमेश कुमार, रोशन कुमार, आशीष कुमार, सोनू कुमार, अमरजीत कुमार, रवि रंजन कुमार, छितीश कुमार, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, प्रिंस कुमार, सोनाली कुमार, अनीश कुमार, अमन कुमार, दीपू कुमार, शुभम कुमार, आयुष कुमार, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, राजू कुमार, गोपाल कुमार, गोलू कुमार, अभिषेक कुमार, कौशल कुमार, दारोगा कुमार, लाली कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, गणेश कुमार सदस्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed