औरंगाबाद :पंचदेव धाम में होगा, आठवां सामूहिक विवाह

0
6e86956f-fadc-4bf5-8441-8e4e74fde224


मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले में बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा आयोजित आठवां सामुहिक विवाह समारोह 18 जनवरी को पंचदेव धाम चपरा, में सम्पन्न होगा । कल धाम परिसर में समिति की बैठक बुलायी गयी थी जहां सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया । ज्ञात हो कि समिति पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के विभिन्न धर्मस्थलों पर सामूहिक विवाह का आयोजन कराती रही है । समिति का मुख्य उद्देश्य गरीब बेटियों का विवाह बिना खर्च के धूमधाम से सम्पन्न कराने का रहा है ।


बैठक की अध्यक्षता धाम प्रमुख अशोक सिंह ने किया । इस बैठक में प्रमुख रूप से बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह, धाम सचिव सुबोध सिंह, समिति उपाध्यक्ष युगेश सिंह, उप सचिव विकाश विश्वकर्मा, शंकर गोश्वामी, अजय स्वर्णकार, प्रदीप सिंह, रविन्द्र सिंह, मुकेश सनातनी, अभिषेक सिंह दुर्गेश, संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दीपक सिंह, रंजय सिंह, दीपक पाठक, ऋत्विक सिंह, विशाल सिंह इत्यादि दर्जनों लोगों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed