औरंगाबाद :[देव] नरची में विधायक ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन ,सभ्य समाज में अपनी पारंपरिक सभ्यता को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी-विधायक
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बसडीहा पंचायत के नरची गांव में दो दिवसीय लक्ष्मी नवयुवट नाट्रक कला परिषद आदर्श ग्राम नरची मंच पर कार्यक्रम की उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक आनंद शंकर सिंह सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से पिता काट कर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज जिस प्रकार से समाज में अश्लीलता परोसा जा रहा है उससे हम सभी को बचाने की आवश्यकता है। हमारा समाज सभ्य समाज है और सभ्य समाज में अपनी पारंपरिक सभ्यता को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
ग्रामीणों के अनुसार इस गांव में 1966 से आज तक लगातार नाटक मंचन का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें गांव के ही लोग सभी तरह के पात्र करते हैं। विधायक अनद शकंर ने बताया कि गांव के युवा बुजुर्ग अपनी सभ्यता को आज भी जिंदा रखे हुए हैं। नाटक मंचन से जिस प्रकार से लोगों में जिज्ञासा आज भी जिंदा है वह काबिले तारीफ है।नाटक मंचन से खास करके युवा वर्ग में एक अलग संदेश जाता है जिससे सामाजिक सभ्यता बरकरार रहती है। कमेटी के सदस्य दिनेश कुमार यादव और आनंद कुमार यादव उमा शकंर रामधार यादव रामअधेश यादव ने बताया कि पहले दिन नाटक के रूप में ताहर कि लडाई उर्फ बाशी गाढ का लडाई का विषय पर नाटक मंचन किया गया।ताहर के विवाह जबकि दूसरे दिन नौटंकी का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज में बढ़ते कुरीतियों पर प्रकाश डाला डाला जायेगा।
इस दौरान इस कमिटी के सदस्य दिनेश यादव,बसंत पासवान, शंकर साव, बैजनाथ यादव, रामराज यादव, रामावतार यादव, अवधेश पासवान,सहित अनिल ,प्रविण, दिपक, शंकर, अरूण, विकाश, सरदार यादव ,ललन, संतोष सेवक, प्रिस सिंह ,बिनोद अलबेला, सुमन्त पंजाबी, सियाराम पासवान, लक्षमन प्रसाद अन्य लोग मौजूद रहें। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए क्षेत्र में लगातार गस्ती की जा रही है।