औरंगाबाद :गणेश कांडी में लक्ष्मी पूजा को लेकर समिति की बैठक,पहले दिन सामाजिक नाटक करूणामयी भाभी तो दूसरे दिन पथरीगढ़ कि लड़ाई का होगा मंचन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंर्तगत गणेश कांडी ग्राम में धन की देवी मां लक्ष्मी पूजा को लेकर समिति की बैठक आयोजीत किया ग़या। पूजा समिति अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान हर र्वष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजा के अवसर पर दो दिवसीय नाटक का सफल मंचन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मां की भव्य पूजा समारोह आयोजित किए जाने पर बल दिया गया।
नाट्य कला के डायरेक्टर कृष्णा सिंह के द्वारा नाटय पुस्तक का चयन कर सभी कलाकारों को अभीनय की योग्यता निर्धारीत कीया गया। साथ ही निर्देश जारी करते हुए सभी पात्रों को अपने अपने कार्यो में जुट जाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पहले दिन सामाजिक नाटक करूणामयी भाभी , वहीं दूसरे दिन विर रस नाटक पथरीगढ़ कि लड़ाई का सफल मंचन किया जाएगा। ग्रामीण कलाकारों को अभी से नाटक के सफल मंचन में जुट जाने तथा हर रोज रिहर्सल के माध्यम से रेयाज करने की बात कही। इस दौरान शिवपूजन सिंह,सुरेंद्र तिवारी,उमेश तिवारी, गायक अशोक सिंह,भिम कुमार तिवारी,धर्मेन्द्र सिंह, जमुना सिंह सहीत कई लोग मौजूद थे।