औरंगाबाद : [नवीनगर]लोक आस्था का महापर्व छठ पुजा की तैयारी को लेकर बैठक

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के शनिचर बाजार दुर्गा चौक पर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में छठ पूजा एवं मेला को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी दरियादिल दरगाही ने किया तथा संचालन डॉ अशोक कुमार ने किया। बैठक में समस्त नगर पंचायत के जनता समाजसेवी जन प्रतिनिधि के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। मेला का साफ सफाई , मेला में आने वाले श्रद्धालु भक्तो का सुविधा उपलब्ध कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वही बैठक मे सर्वसम्मति से “नबीनगर छठ सेवा समिति” नामक कमिटी का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष सर्वसम्मति से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिपिन सिंह को चुना गया। बैठक को सम्बोधित करते नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर घाट की साफ–सफाई, रंग रोगन, प्रकाश, ब्लीचिंग, बैरेकेटिंग समेत अन्य व्यवस्था होगी, ताकि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को छठ घाट जाने में कोई परेशानी नहीं हो।

उन्होने कहा कि लोक आस्था का महान पर्व मे मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे मै तन मन और धन से बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा साथ ही जो भी सुझाव आयेंगे उसमें बेहतर बनाने का प्रयास करूंगा। साथ ही उन्होंने नगर पंचायत की जनता से साफ–सफाई कार्य में सहयोग देने की अपील की। वही वार्ड पार्षद अजय प्रसाद ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा चार दिनों तक मनाया जाता है। जहां हर दिन की अपनी खास मान्यता होती है। ऐसे में छठ पूजा को लेकर घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। खासतौर पर नवीनगर पुनपुन छठ घाट का नजाराकाफी अद्भुत होता है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह है कि यहां की खास तैयारियां होती है। सुरक्षा मे सैकड़ों जवानों को तैनात किया जाता है, जो सुरक्षा से लेकर सुविधा तक का ध्यान रखते हैं। तथा समिति भी इसमें बढचर कर भाग लेती है तथा सभी सुविधाओं का ध्यान रखती है। इस बार भी तैयारियों को लेकर कार्य किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *