औरंगाबाद :[नवीनगर]श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को निकली भव्य कलश यात्रा

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर सात मे आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को ले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में पुरुष व महिलाएं श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान भगवान के जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा कार्यक्रम कथा स्थल के प्रांगण में पहुंचने के बाद सात दिनों तक चलने वाले महायज्ञ की शुरुआत हुई। गाजे-बाजे, घोड़े, रथ के साथ कलश यात्रा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा में शामिल महिला व पुरुष कथा स्थल से निकली कलश यात्रा प्रारम्भ हूई जो कि पुरे नगर का पैदल भ्रमण तय कर मुख्य मार्ग होते हुए सबसे पहले नवीनगर पंचदेव धाम स्थित पुन पुन नदी पर पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरने का कार्य किया गया। जल भरने के बाद कलश यात्रा पंचदेव धाम होते हुए वापस कथा स्थल पहुंची। जहां सुप्रसिद्ध कथा वाचिका पण्डित गौरांगी गौरी की देखरेख में विधिवत मंत्रोच्चार के बिच चलने वाले सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत की गई।

वही कथा वाचिका पण्डित गौरांगी गौरी ने कहा कि कलियुग में श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य का कल्याण हो जाता है। भागवत कथा ज्ञान का वह भंडार है जिसके वाचन और सुनने से वातावरण में शुद्धि तो आती ही है, साथ ही मन और मस्तिष्क भी स्वच्छ हो जाता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा से घर और समाज में पवित्रता बनती है, जो सुख शांति का आधार है। कथा के ज्ञान को अपने जीवन में धारण करना चाहिए ताकि जीवन सफल हो सके। भक्त के अंदर जब भावना जागृत होती है, तब प्रभु के आने में देरी नहीं होती। प्रभु तो भाव के भूखे हैं, श्रद्धा भाव से समर्पित होकर उनकी उपासना करोगे तो वह अवश्य ही कृपा करेंगे। भागवत कथा का आयोजन नगर पंचायत नवीनगर के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना जी के द्वारा अपने स्मृति शेष माता पिता के स्मृति में आयोजित कराया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या मे महिलाएं पुरुष श्रद्धालु मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *