Aurangabad:(देव) चट्टी बाजार में अभिनंदन समारोह आयोजित कर शक्ति मिश्रा को ग्रामीणों ने किया स्वागत,क्षेत्र का बेटा बनकर सदैव कार्य करता रहूंगा शक्ति मिश्रा

0

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले में देव प्रखंड के इसरौर पंचायत के चट्टी गांव में स्थित दुर्गा मंडप में ग्रामीणों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन शक्ति मिश्रा , सहयोगी सौरभ कुमार सिंह के साथ हिस्सा लिया ।इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों में मनोज ठाकुर,कैलाश प्रसाद, शकुंतला देवी ने गाजे बाजे के साथ माला पहनाकर स्वागत किया ।


स्वागत के बाद गाजे बाजे के साथ शक्ति मिश्रा ने गांव भ्रमण कर गांव के ही शिव मंदिर,हनुमान मंदिर ,देवी मंदिर में पूजा अर्चना किया ।पूजा अर्चना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आयोजित एक सभा का फीता काटकर उद्घाटन किया ।


वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुरेश चौधरी ने कहा कि हमारा देव क्षेत्र नेताविहीन क्षेत्र हो गया है , आज गरीबों की समस्या ,गांव की समस्या को सुनने वाला कोई जन प्रतिनिधि क्षेत्र में नही है ।ऐसे में हम सबो के बीच शक्ति मिश्रा लगातार गांव गांव पहुंचकर गरीबों की समस्या को सुन रहे है ।इस क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इलाज हेतु अगर बनारस या पटना जाता है तो वहां स्वयं पहुंचकर या किसी भी तरह से सुख दुख में हर संभव मदद करते है ।ग्रामीणों ने आगे कहा कि चट्टी बाजार के इस देवी स्थान के दुर्गा मंडप में जिस किसी का कार्यक्रम हुआ है वो आगे जाकर वो इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शक्ति मिश्रा ने कहा कि इसी पंचायत के कुरका गांव में मेरा घर है तो चट्टी बाजार हमारा आंगन है,आप सभी बड़े छोटे भाई,चाचा अभिभावक का आशीर्वाद होता है तभी मैं यथा संभव लोगो की मदद करता हू , इसी गांव में एक शिव मंदिर है जिसका बेहतर निर्माण की आवश्यकता है इसलिए बहुत जल्द ही इसका निर्माण बेहतर ढंग से कराया जाएगा ।आज आपलोगो के प्यार ,आशीर्वाद और सहयोग ही है जिसके कारण मैं लगातार समाजसेवा कर रहा हूं ,और सदैव आपका बेटा,बनकर आप सबों के बीच कार्य करता रहूंगा,आपके सुख दुख में सदैव साथ हू ।


इस दौरान मनोज ठाकुर, योगेन्द्र मेहता , कार्तिक ठाकुर , सदस्य शकुंतला देवी , विकाश कुमार मेहता, तपेशर भगत, सुनिल साव, मुन्ना प्रसाद, पंकज कुमार, अशोक राम, सुदामा ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *