AURANGABAD – मदनपुर मे आयोजित प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागियों का दिखा जलवा
कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के तत्वधान मे गुरुवार को प्रखंड बहुदेशीय सभागार भवन मदनपुर मे प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सोनी देवी,बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य,बीपीआरओ बिनोद कुमार,मनरेगा पीओ योगेंद्र सिंह एवं अन्य ने दीप प्रज्वल्लित किया।
संजीव कुमार
AURANGABAD – कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के तत्वधान मे गुरुवार को प्रखंड बहुदेशीय सभागार भवन मदनपुर मे प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सोनी देवी,बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य,बीपीआरओ बिनोद कुमार,मनरेगा पीओ योगेंद्र सिंह एवं अन्य ने दीप प्रज्वल्लित किया।
इस युवा महोत्सव मे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से 15 से 29 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मनिका हाई स्कूल के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत से किया गया।युवा उत्सव मे समूह गायन,समूह लोकनृत्य,एकांकी नाटक,लोकगाथा गायन,लोकगीत एकल,सुगम संगीत,वक्तृता,चित्रकला, हस्तकला आदि सहित अन्य विधाओं मे छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रस्तुति से न सिर्फ दर्शकों का मन मोह लिया बल्कि उन्हे झूमने पर भी मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में एसवीएस संगीत संस्थान से रिया कुमारी अपने भजन की प्रस्तुति “आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया,चारों दूल्हा मे बड़का कमाल सखिया” से लोगों को आकर्षित किया।जहाँ एक ओर प्रतिभागियों ने एकल गायन व भजन से लोगों का मन मोह लिया वहीं शिवगंज स्थित श्री राम जानकी हाई स्कूल के बच्चियों ने बारहमासा की प्रस्तुति से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इस उत्सव मे प्रोजेक्ट जयप्रभा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनपुर,अनुग्रह+2 हाई स्कूल मदनपुर,उच्च विद्यालय वार,बेरी,ताराडीह,मनिका के छात्र – छात्राओं ने एक से एक प्रस्तुति दी।
उत्सव के अंत मे प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल के द्वारा प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान ले रूप मे चयनित किया गया।डीआरडीए डायरेक्टर अनुपम कुमार ने चयनित प्रथम,द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करते हुए कहा कि, इस तरह आयोजन से युवाओं को एक हौसला और अवसर प्रदान होता है।जहाँ पर युवा वर्ग अपनी प्रतिभा को उजागर करते हैँ।युवा उत्सव से उनमे संस्कार के साथ आपसी प्रेम और सौहार्द का सृजन होता है।वे आगे चलकर अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया के मानचित्र पर अमिट छाप छोड़ने मे कामयाब होते हैँ।
इस दौरान बीडीओ ने इस आयोजन के लिए सभी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन अनुग्रह+2 हाई स्कूल मदनपुर की शिक्षिका स्वेता कुमारी ने की।वहीं निर्णायक की भूमिका मे निशांत कुमार सिंह,उपेंद्र सिंह,अनुज कुमार सिंह,और अमरेंद्र मिश्रा शामिल रहे।इस दौरान मुखिया विकास कुमार उर्फ़ बबलू सिंह,हमीद अख्तर उर्फ़ सोनू,विवेक कुमार इरफ़ बाबू,मनोज चौधरी,प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,मुखिया प्रतिनिधि बिनोद कुमार सिंह,रंजीत यादव,रामानंद रविदास,एस वी एस संगीत संस्थान के डायरेक्टर मदन माईकल आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।