Aurangabad:(मदनपुर)मनिका पंचायत के गौरा गाँव मे बीडीओ ने डब्ल्यूपीयू सेंटर का उद्घाटन

0

संजीव कुमार

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के मनिका पंचायत अंतर्गत गौरा गाँव मे प्रखंड विकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य ने डब्ल्यूपीयू केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि,स्वच्छता में ईश्वर का निवास होता है।उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत सफाई और स्वच्छता के लिये कार्य किये जा रहे हैं। स्वच्छता अभियान में हर लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।

उन्होंने मनिका पंचायत में डब्ल्यू पी यू सेन्टर के निर्माण पर प्रसन्नता जताई।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य ने कहा कि,जनसहयोग के बिना स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर स्वच्छता के लिये सरकार पैसे खर्च कर रही है लेकिन इसे धरातल पर उतारने के लिये सबका सहयोग आवश्यक है।उन्होंने हर घर से मासिक स्वच्छता शुल्क के रूप मे 30 रुपया प्राप्त करने की बात कही।इस दौरान मुखिया रेशमी देवी,मुखिया प्रतिनिधि शंकर राम,शिवकुमार राम,आनंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *