औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस कप्तान ने रफीगंज में किया फ्लैग मार्च ,जिले में 8000 लोगो के खिलाफ 107 ,75 पर सीसीए की कार्यवाई -एसपी
रफीगंज
मगध एक्सप्रेस :-आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर रफीगंज शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी गौतम मेश्राम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च कासमा रोड़ से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, संगत ,मुख्य बाजार ,टिकट मुरली चौक, महाराजगंज मोड़, कलाली मोड़, होते हुए रफीगंज थाना परिसर में संपन्न हुआ। एसपी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 दो फेज में औरंगाबाद जिला में होना है।उसी की तैयारी में आज रफीगंज में फ्लैग मार्च निकला गया। अतिरिक्त सारे वरीय पदाधिकारी डीएसपी रैंक के पदाधिकारी शामिल है। इसके साथ साथ चुनाव की तैयारियां पूरी हुई,और पुख्ता सुरक्षा किए गए हैं। मल्टीलेयर सिक्योरिटी जो हम प्रोवाइड करें और इसके साथ साथ जो शरारती व असामाजिक तत्व पर पैनी नजर रहेंगी।
सोशल मीडिया पे जो उनके कॉन्स्टेंट मॉनीटरिंग रहेंगी। 8000 लोगों के खिलाफ़ हम लोगों ने 107 के प्रस्ताव दिए हैं। 75 लोगों को सीसीए के लिए चिन्हित किया गया है। उसके अलावा एन बी डब्ल्यू का जो भारी मात्रा में वो निष्पादन हो रहा है, गिरफ्तारी भी हो रहा है,और शराब की रिकवरी पर विशेष फोकस है। आम जनता से अनुरोध है कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष होकर चुनाव में भाग ले और एक दूसरे को सहयोग करें।इस मौके पर एस पी अभियान मुकेश कुमार,डीएसपी अमित कुमार , सर्किल इंस्पेक्टर मधु कुमारी, थानाध्यक्ष गुफरान अली ,कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम ,अपर थाना अध्यक्ष कविता कुमारी,एस आई वर्षा कुमारी, कुशो कुमार ,ए एस आई रविकांत कुमार,महेश कुमार पासवान सहित सी आर पी एफ,एस टी एफ, बीएमपी एवं स्थानीय थाना के पुलिस बल मौजूद रहे हैं।