Aurangabad news : जिउतिया के मौके पर सोन में स्नान करने पहुंची थी महिलाएं, तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत

0

औरंगाबाद में सोन नदी में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना दाउदनगर के सोन नदी काली घाट की है। यहां निर्जला व्रत जिउतिया को लेकर महिलाएं अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ स्नान करने के लिए गंगा घाट पहुंची थी इसी दौरान पांच बच्चें नदीं में डूब गए। दो बच्चों को तो लोगों ने बचा लिया लेकिन तीन की डूबने से मौत हो गई। संतान की लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले निर्जला व्रत जिउतिया के दिन तीन बच्चों की मौत से कोहराम मच गया है।

मृतकों की पहचान दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 1 के अमृत बिगहा निवासी मनोज पासवान के 8 वर्षीय बेटा सोनू कुमार, राजकुमार पासवान का 12 वर्षीय बेटा किशु कुमार और गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी जीतेंद्र पासवान का 8 वर्षीय बेटा शिवा कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं जिउतिया व्रत के मौके पर स्नान करने के लिए सोन नदी काली स्थान घाट में गई थीं। उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी गए थे। स्नान के दौरान सोन नदी में पानी की गहराई का पता नहीं चल पाया और पांच बच्चे पानी में डूबने लगे।

बच्चों को डूबता देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने महिलाओं तथा दो बच्चों को बचा लिया गया जबकि तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी सीओ मनोज कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष गुफरान अली दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *