पटना :हम पार्टी की पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले पूर्व सीएम जीतन मांझी -लोकसभा में 40 सीटें तो विधानसभा में 200 सीट जितने के लिए कार्यकर्ता लें संकल्प ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए हम पार्टी तत्पर

0

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस :-हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की बापू सभागार में आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में,पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि धरती पर सिर्फ दो ही जाति है अमीर और गरीब। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा गरीबों की बात करती है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को 5 हजार रु भत्ता नौकरी मिलने तक और गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने का काम उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, पिछडा व महिला के हित के राजस्व गांव में 100 घरों की बस्ती के लिए श्मशान का निर्माण जरुरी है। नयी सरकार आयी है और यह गरीबों के हित में काम करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में 34 प्वाइंट पर काम करना चाहते थे। उस 34 प्वाइंट पर काम कर गरीबों का भला किया जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि नीतिश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था और अब समय मिलने पर हम पार्टी ने भी उनके पक्ष में मतदान कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट किया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए हम पार्टी तत्पर है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था सुधरी है। एनडीए को मजबूत करने के लिए और नीतिश कुमार का साथ देने के लिये अगले चुनाव में 40 लोकसभा और 2025 के विधान सभा में 200 सीट जीतने के लिए कार्यकर्त्ता संकल्प लें। महिलाओं के शिक्षा के विकास के लिए नीतिश कुमार की सरकार से सभी जाति धर्म की लड़कियों को एम ए तक की फ्री पढ़ाई की मांग करते हैं। सामान्य शिक्षा ही नहीं हमारी बेटियों को वोकेशनल शिक्षा फ्री मिलनी चाहिए। पार्टी मजबूत होगी तो शराबबंदी कानून की समीक्षा होगी। सिपाही से इंस्पेक्टर तक के कल्याण के लिए 13 महीने का वेतन किया। दो कोठी, गोशाला, शौचालय बनाने के लिए 5 डिसमिल जमीन का उपाय भी करना होगा। गरीब को आवास के लिए 3 नहीं 5 डिसमिल जमीन देना चाहिये। हमारा किसान मजदूर नहीं खेतिहर हो। खेती के लायक जमीन जिनके पास नहीं है, उनके लिए भी एक एकड़ जमीन खेती के लिये मांग करते हैं। हमारी पार्टी के 40 विधायक जब होंगे तो ये सभी काम हम गरीबों के लिए कर पायेंगे, इसलिए आज पूरे बिहार से कार्यकर्ताओं को बुलाकर सम्मेलन किया गया है।


सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ संतोष सुमन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज कार्यकर्ताओं को इसलिए बुलाया गया कि पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के संदेश को समझें और गांव गांव जाकर एनडीए के पक्ष में 40 सीट जिताने के लिए कमर कस लें। डॉ सुमन ने कहा कि गरीब गुरबों की आवाज बने हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऐसे में हम पार्टी के एक एक कार्यकर्ता का नैतिक कर्तव्य बनता है कि पार्टी की नीति और सिद्धांत से लोगों को जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि सब गरीब एक हैं।सब गरीब भाई भाई हैं। सरकार में भागीदारी और राजनीतिक हिस्सेदारी तभी मिलेगी जब सभी एकजुट होंगे। डा सुमन ने कहा कि अंबेदकर और दशरथ मांझी के प्रयासों को सफल बनाने के लिए हक लेना सीखना होगा।


प्रदेश अध्यक्ष टेकारी से विधायक पूर्व मंत्री अनिल कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि काफी संख्या में बिहार के सभी जिले से आये कार्यकर्ताओं ने यह साबित कर दिया कि अब हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी काफी बेहतर स्थिति में है, जिसका श्रेय कार्यकर्ताओं के उत्साह, मेहनत और प्रयास को जाता है। पंचायत और प्रखंड स्तर के सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें। अतिपिछडा नेता रंजीत चंद्रवंशी , प्रफुल्ल मांझी, नीतिश दांगी, पिंटु रजक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोश सुमन को सोने का मुकुट और गदा भेंट की है। सिकंदरा विधायक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों से भेदभाव अब नहीं चलेगा। आप वोट देकर बच्चों की शिक्षा ,स्वास्थ्य सुनिश्चित कर सकते हैं। बाराचट्टी विधायक पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति देवी ने कहा कि हमारी पार्टी छोटी है, पर कार्यकर्ताओं ने अपने मेहनत लगन से बडी उपलब्धि हासिल की है। आनेवाले लोकसभा और विधान सभा के चुनाव को चुनौती के रुप में लेकर एनडीए को जिताना है।बूथ स्तर पर बनी कमिटी में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए। दल को बढ़ाने में कार्यकर्ताओं की भूमिका रही है।


अध्यक्षता डॉ अनिल कुमार प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री , संचालन राजेश पाण्डेय राष्ट्रीय प्रधान महासचिव , धन्यवाद ज्ञापन मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी,सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, राष्ट्रीय महासचिव बीरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी राजन सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र मांझी , राष्ट्रीय सचिव रंजीत चंद्रवंशी, दिलीप यादव, कमलेश सिंह, राजेश रंजन,राजेश्वर मांझी, प्रफुल्ल चंद्रा,अविनाश कुमार, रत्नेश पटेल, निलेश सिंह,कमाल परवेज, तारा श्वेता, गीता पासवान, मो. कमालुद्दीन, शंकर मांझी, नन्दलाल मांझी, चुन्नू शर्मा, पम्पी शर्मा, शकील हाशमी, आकाश कुमार, लवकुश बिहारी, सोनू सिमी, सुनीता अशोक, सत्येन्द्र राय, साकेत यादव, गिरधारी सिंह, कौशलेन्द्र दांगी, राधेश्याम प्रसाद, टुटु खान,पिन्टू रजक,रविंद्र शास्त्री, अनिल रजक, राजीव रंजन सहित हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *