औरंगाबाद:जुड़ाही हाई स्कूल का ताला तोड़कर लाखों रुपये के कम्प्यूटर के समान की हुई चोरी,जाँच मे जुटी पुलिस
संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने जुड़ाही स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय का ताला तोड़कर कम्प्यूटर रूम से लाखों रुपये के कम्प्यूटर के समान की चोरी कर ली है।इस दौरान चोरों ने 20 मॉनिटर और 15 सीपीयू गायब कर दिया जिसकी कीमत लाखों मे बताई जा रही है।इस सम्बन्ध मे प्रधानाध्यापक अनिल दयाल यादव ने बताया कि,उन्हे विद्यालय मे कार्यरत रात्रि प्रहरी धनंजय कुमार के द्वारा मोबाइल पर सूचना मिली कि, हाई स्कूल के तीन ताला टूटा हुआ है और उसमे रखे कम्प्यूटर का आधा सेट गायब है।
जाकर देखा तो पाया कि,उसमे रखे 20 मॉनिटर और 15 सीपीयू गायब है।साथ हाई स्कूल के मेन गेट,ऊपर जाने वाली गेट और कम्प्यूटर रूम का ताला टूटा हुआ है।उसे किसी अजबूत लोहे की रड से तोड़ा गया है।इसकी सूचना मदनपुर थाने की पुलिस को दी गयी।जिसके बाद थाना के एएसआई राम नारायण प्रसाद दल बल के साथ विद्यालय मे पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
पूछताछ के दौरान नाईट गार्ड धनंजय कुमार ने बताया कि,वो हाई स्कूल के बिल्डिंग के समीप दूसरे बिल्डिंग के बरामदे मे रात्रि मे सो गया था।जब सुबह मोटर चालू करने के लिए हाई स्कूल के तरफ गया तो देखा कि,बिल्डिंग के तीन गेट का ताला टूटा हुआ है और उसमे से आधा समान गायब है।जिसके बाद उसने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दी।बताते चलें कि,बिहार सरकार के द्वारा लगभग एक महीना पहले बच्चों के प्रशिक्षण के लिए 20 कम्प्यूटर सेट आवंटित किये गये थे।जिसे लगाने के लिए दो दिनों से वायरिंग का कार्य चल रहा था।
आज सभी कम्प्यूटर को सेट कर बच्चों को प्रशिक्षण का कार्य शुभारम्भ करना था।चोरी की रात्रि लगभग उसमे 10 से 15 मजदूर भी सोये हुए थे जो बगल मे बन रहे बिल्डिंग मे काम करते हैँ।वहीं विद्यालय के बॉउंड्री के बाहर एक दुकानदार के गुमटी मे भी चोरी की सूचना संचालक जुड़ाही निवासी बिनोद साव के द्वारा दी गयी।लगभग एक वर्ष पूर्व भी विद्यालय से अज्ञात चोरों के द्वारा मोटर पंप की चोरी कर ली गयी थी।इस मामले मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि,विद्यालय मे चोरी की सूचना प्राप्त हुई है।पुलिस इस मामले की सघन जाँच कर रही है।बहुत जल्द इसका उद्भेदन कर चोरों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।