औरंगाबाद:(बड़ी खबर)20 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया गया नष्ट,खेती से लेकर सप्लाई चैन को पुलिस ने तोड़ा, 7 गिरफ्तार

0

Magadh Express:औरंगाबाद पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम निमीडीह एवं ढकपहरी पहाड़ पर बड़े पैमाने अफीम (पोश्ता) की खेती की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक अभियान औरंगाबाद, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री कुमुद रंजन, पु०नि० राजेश कुमार थानाध्यक्ष मदनपुर, मद्य निषेध एवं वन विभाग के साथ टीम का गठन कर निमीडीह गाँव में छापामारी की गई तो निमीडीह में बड़े पैमाने पर खेत में अफीम (पोश्ता) के पौधों की खेती की जा रही थी, जिसके फुल एवं फल पूर्ण रूप से तैयार थे जिसे पुलिस के सहयोग से विनष्ट किया गया ।

तथा वहां से अभियुक्त (1) विनय रिकियासन उम्र करीब 30 वर्ष पे० रामाशीष रिकियासन ग्राम नीमीडीह थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात ढकपहरी पहाड़ के नीचे वन विभाग के जमीन पर करीब 20 एकड़ में अफीम (पोश्ता) के पौधों की खेती की जा रही थी, जिसके फुल एवं फल पूर्ण रूप से तैयार थे जिसे पुलिस के सहयोग से विनष्ट किया गया तथा वहाँ से अभियुक्त (2) सत्येन्द्र भुईयां उम्र करीब 40 वर्ष पिता स्व० राजाराम भुईयां (3) अजय भुईयां उम्र करीब 23 वर्ष पे० बन्धु भुईयां दोनो ग्राम ढकपहरी थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया एवं इनलोगों के निशानदेही पर इन्हें अफीम पौधों के बीज सप्लाई करने वाले अभियुक्त (4) उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता पे० स्व० धनेश्वर साव ग्राम तारचुआ थाना छकरबंधा जिला गया को तारचुआ गाँव से

तथा (5) मो० दानिश अनवर उर्फ टिंकु पे० जहीर अंसारी ग्राम व थाना छकरबंधा जिला गया (6) उमाशंकर साव उम्र करीब 60 वर्ष पिता स्व० विशुनदेव साव ग्राम व थाना छकरबंधा जिला गया (7) गोबिंद साव पे० राजेन्द्र साव ग्राम व थाना छकरबंधा जिला गया को ग्राम छकरबंधा से गिरफ्तार कर मदनपुर थाना कांड संख्या-37/24 दिनांक-08/02/24 धारा-8B/18B/20/B (2)/(C)/22/29 NDPS act दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो० दानिश अनवर उर्फ टिकु एवं उमाशंकर साव का अपराधिक इतिहास रहा है। जिन्हें छकरबंधा थाना कांड सं०- 06/23 दिनांक 05.04.23 धारा-08/17(C)/18(C) N.D.P.S Act. में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *