औरंगाबाद :शांति समिति की बैठक में सरस्वती पूजा मनाने को लेकर हुई चर्चा दिए कई निर्देश
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न करने को लेकर शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्य्क्ष मनोज कुमार पान्डेय ने कि।बैठक में सरस्वती पूजा को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि गण्यमान्य लोग सहित पूजा समिति के सदस्य और शांति समिति के लोग मौजूद थे। सभी ने अपनी-अपनी बातों को रखा। बैठक के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर विमल कुमार ने कहा कि नियमानुसार परमिशन लेकर ही पूजा एवं पूजा में होने वाले कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने कहा कि पुजा में डीजे बजाने एवं जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है। विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान में पूजा की पूरी जिम्मेवारी संचालकों पर होगी। वहीं थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील की। आगे कहा कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। वहीं जबरन चंदा वसूली करने वालों कि शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी। पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर रखने को कहा गया हैं। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। पुलिस कि पेट्रोलिंग बढ़ा दी जायेगी। इस दौरान बैठक में एस आई राजु कुमार भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह ,जदयू नेता सूर्यवंश सिंह,कांग्रेस नेता संतन सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष जगन यादव,सरपंच संघ अध्यक्ष राकेश सिंह ,जिला परिषद हरिराम , प्रो सुनील बॉस, प्रो रामजीत शर्मा,छेदी प्रसाद समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।