औरंगाबाद: सरस्वती पूजा /सूर्य महोत्सव को लेकर देव थाना में शांति समिति की बैठक, व्यवस्थाओं पर हुआ गहन चर्चा

0

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के देव थाना परिसर में आज थानाध्यक्ष शंभू कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा तथा सूर्य महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई ।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार, नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील, उपाध्यक्ष गोलू कुमार, सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय सहित अन्य उपस्थित रहे ।


बैठक में सर्वप्रथम देव के नए थानाध्यक्ष शंभू कुमार को पदस्थापना के लिए बधाई दिया गया । सरस्वती पूजा को लेकर हुई चर्चा में जानकारी दी गई कि देव प्रखंड के सभी सरकारी तथा निजी विद्यालयों तथा कोचिंग संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाएगी ।थानाध्यक्ष ने कहा कि सार्वजनिक रूप से सरस्वती पूजा समारोह मानने तथा जुलुश इत्यादि निकालने वाले सभी समितियों को देव थाना में आवेदन देकर लाइसेंस प्राप्त करना होगा तथा प्रतिमा स्थापित करने के बाद किसी तरह के अश्लील गीत नही बजे जिससे विधि व्यवस्था भंग हो ।विधि व्यवस्था भंग होने पर उचित कारवाई की जाएगी ।

वहीं मूर्ति विसर्जन के दौरान भी डीजे बजाना तथा भड़काऊ भाषण देना सख्त मना है ऐसे करते पकड़े जाने पर कानूनी कारवाई होगी ।वहीं सूर्य महोत्सव को लेकर हुई चर्चा में जानकारी दी गई कि 16 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक भगवान श्री सूर्य नारायण के जन्मदिवस पर आयोजित सूर्य महोत्सव में 16 फरवरी को उद्घाटन किया जाएगा ।उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसमे मोनाली ठाकुर, श्रद्धा पंडित साहित अन्य ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे ।वहीं 17 एवं 18 फरवरी को दिन में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी ।

बैठक में नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील और उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता ने कहा कि पिछले वर्ष के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का उपेक्षा किया गया था जो इस बार नही होना चाहिए । जिला प्रशासन जिला से ही महोत्सव के पास वितरण सहित सम्मान में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ,पत्रकारों की उपेक्षा करती है जिससे स्थानीय लोगो में आक्रोश देखने को मिलता है ।नगर अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष सहित वरिष्ट जनप्रतिनिधियों को भी देव के इस ऐतिहासिक मंच पर उद्घाटन सत्र में स्थान मिलना चाहिए , स्थान नही मिलने पर हमलोग महोत्सव में सहयोग नही करेंगे सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया ।

शांति समिति की बैठक में देव महोत्सव मंच तक पहुंचने वाले सभी मार्गो में प्रकाश की व्यवस्था , महोत्सव मंच के आसपास पेयजल,तथा आगत आम जनता को परेशानी नहीं हो इसके लिए अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई ।बैठक में जगह जगह तोरणद्वार लगाने , महोत्सव के कार्यक्रमों की व्यापक प्रचार करने तथा जिला मुख्यालय सहित जिले भर में अन्य मुख्य मुख्य जगह पर बैनर होर्डिंग लगाने , देव सूर्य मंदिर , सूर्यकुण्ड तालाब की सजावट , पार्किंग सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई ।

बैठक में भानू सप्तमी/रथ सप्तमी/ अचला सप्तमी अर्थात भगवान सूर्य के जन्मोत्सव पर जिले भर के नागरिकों से नमक का त्याग कर मीठा भोजन का सेवन करने ,तथा अपने अपने घरों पर दीपावली की तरह दीप सजाने या पांच घी का दीपक जलाने का अपील किया गया ।वहीं सरस्वती पूजा के दौरान रानी तालाब में मूर्ति विसर्जन पर रोक रहेगी । बैठक में एसआई राहुल कुमार,पंचायत समिति सदस्य सुबह साव, एरौरा पंचायत के मुखिया निरंजन साव, वार्ड पार्षद पुष्पांजलि सिंह, वर्षानंद तिवारी,उपेंद्र यादव,अरुण यादव, सुनील प्रताप मुन्ना,मुनीर खान सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *