औरंगाबाद :सक्षमता परीक्षा के विरोध मे शिक्षको ने किया प्रदर्शन, जलाई आदेश की प्रति

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के संसाधन केंद्र पर सक्षमता परीक्षा के विरोध में शिक्षको ने प्रदर्शन किया और शिक्षा विभाग के आदेश की प्रतियां जला कर विरोध प्रकट किया। बिहार शिक्षक एकता मंच द्वारा आयोजित प्रदर्शन के विरोध कार्यक्रम मे शिक्षको ने शिक्षा विभाग की उस आदेश की प्रतियां जला कर विरोध प्रदर्शन किया । जिसमे शिक्षको को राजकीय दर्जा पाने के लिए सक्षमता परीक्षा मे पास होना अनिवार्य बताया गया है । हाल ही मे शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि शिक्षको को परीक्षा मे शामिल होने के लिए तीन मौका दिया जायेगा। जिसमे असफल होने पर सेवा से हटाने का प्रावधान किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राजकीय दर्जा देने का निर्णय लिया है। लेकिन इसके लिए शिक्षको को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। प्रदर्शन के दौरान शिक्षको ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,शिक्षा मंत्री,अपर मुख्य सचिव के के पाठक के विरोध मे जमकर भड़ास निकालते हुए मुर्दाबाद और होश मे आओ का नारा लगा रहे थे। मौके पर शिक्षको ने उपस्थित सभी शिक्षको को आह्वान किया कि कोई भी शिक्षक सक्षमता परीक्षा का फार्म नहीं भरे।

वही शिक्षको ने बताया कि यदि सरकार सक्षमता परीक्षा आदेश को वापस नहीं लेती है तो चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान मौके पर सुधीर कुमार सिंह, प्रमेन्द्र कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह,प्रवीणता कुमारी, पुष्पा कुमारी, विकास कुमार सिंह,,रवि शंकर कुमार,इंदल सिंह, केदार सिंह,मनोज कुमार ,शोभन यादव,उमाशंकर सिंह,राजन कुमार सहित दर्जनों शिक्षक- शिक्षिका मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *