औरंगाबाद:जहां सरकारी सिस्टम ने पहुंचना किया बंद ,वहां तक मदद पहुंचा रही शक्ति मिश्रा फाउंडेशन
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रही शक्ति मिश्रा फाउंडेशन लगातार धरातल पर निर्बाध रूप से नागरिकों तक मदद पहुंचा रही है । शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के कार्यकर्ता लगातार इस ठंडी में भी वहां तक पहुंच रहे है जहां सरकारी सिस्टम ने पहुंचना बंद कर दिया है ।
बताते चले कि बिहार सरकार की दो योजना जिसमे कबीर अंत्येष्ठि योजना और पारिवारिक लाभ योजना के तहत समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों तक आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने का सिस्टम था ,लेकिन पिछले कई वर्षो से इस योजना का लाभ लोगो को नही मिल रहा है ,यही कारण है कि लोगो ने इस योजना का लाभ लेने में दिलचस्पी छोड़ दी ।
देव के कुरका गांव निवासी युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा अपने व्यवसाय को लेकर भगवान शिव की नगरी काशी में रहते है ,लेकिन उनका लगाव अपने जन्मभूमि से रहता है ,ईश्वर की कृपा से आर्थिक रूप से सक्षम होने के कारण समाजसेवा में बढ़ चढ़कर निश्वार्थ रूप से हिस्सा लेते रहे है यही कारण है कि इस संस्था की पहचान जिले भर की सस्थानो में अग्रणी की पंक्ति में है ।
देव प्रखंड में समाजसेवी शक्ति मिश्रा के नेतृत्व में शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के गठन के बाद इससे जुड़े कार्यकर्ता निस्वार्थ रूप से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है यही कारण है कि जहां सरकारी सिस्टम ने पहुंचना बंद कर दिया है वहां शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के कार्यकर्ता इस कड़ाके की ठंढ में भी गांव गांव पहुंचकर मदद पहुंचा रहे है । आज मिली।जानकारी के अनुसार शीतली देवी ग्राम केताकी की मृत्यु हो ही जाने पर श्राद्ध कर्म के लिए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन की तरफ से सहायता प्रदान की गई।
तथा किशोरी भगत ग्राम खखड़ा के चाचाजी के मृत्यु होने पर शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के तहत श्राद्ध कर्म के लिए सहायता दिया गया साथ ही एक हजार रुपए की नगद सहायता भी दी गई।इस दौरान फाउंडेशन के संतोष भारती, सौरभ कुमार सिंह तथा विशाल कुमार मौजूद रहकर पीड़ित परिवार के दुख में शोक प्रकट किया तथा ढाढस बंधवाते हुए सहायता प्रदान की ।