औरंगाबाद:पुलिस को मिली सफलता,छुपाकर रखी शराब को किया बरामद
संदीप कुमार
Magadh Express:-बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जहां एक तरफ बिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर तस्करो और शराब को पकड़ रही है । तो वहीं दूसरी तरफ तस्कर हर दिन तस्करी के लिए नए तरीकों का इजाद कर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक शराब तस्करी का मामला नवीनगर से सामने आया है जहां पुलिस को सफलता मिली। नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भवानों खाप स्थित बगीचे के पास झाड़ी में छुपाकर रखे शराब बरामद की गई है।
पुलिस की कार्रवाई से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया।बताया गया है कि यह शराब झारखंड क्षेत्र से तस्करी कर लाया गया था जिसे तस्करों द्वारा झाड़ी में छुपा कर रखा गया था। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भवानों खाप गांव स्थित बगीचे के पास झाड़ी में छुपा कर रखे देशी शराब को बरामद किया।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भवानों खाप गांव के समीप वाले बागीचे में धंधेबाजों के द्वारा भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखी गई है।सूचना को संज्ञान में लेते हुए थाना के एस आई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने भवानों खाप गाँव के समीप बागीचे से बोरी में छुपाकर रखे झारखण्ड निर्मित 180 एम एल के 47 बोतल टनाका देशी शराब बरामद किया गया। पुलिस की कार्रवाई से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। शराब को जप्त कर थाना लाया गया हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।