औरंगाबाद : सड़क हादसा में छात्र की मौत के बाद शव आते ही गांव में छाया मातम, परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के अदलपुर गांव के स्व रामधनी दास के 19 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार की मौत शुक्रवार की रात रफीगंज -ओबरा पथ के परसा गांव के पास हाईवे के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के चाचा रामस्वरूप दास ने बताया कि अक्षय कुमार शुक्रवार की शाम अपने चचेरे भाई मंटू कुमार के इंटर के परीक्षा दिलाने के लिए साथ में ओबरा गए थे।शुक्रवार की रात वह अपने मामा परसा गांव निवासी सूर्यदेव दास के घर जन्मदिन के मौके पर रुक गए। लगभग 10 बजे की रात अपने ममेरा भाई रंजन कुमार एवं चचेरे भाई मंटू कुमार के साथ गांव के बाहर मेन सड़क के पास शौच करने के लिए गया। इसी बीच हाईवा गाड़ी धक्का मारकर फरार हो गया। कुछ देर तक नहीं आने पर घर के लोग खोजबीन करने लगे।
इसी बीच सूचना मिला की गाड़ी धक्का मारकर भाग गया है।लोग आनन फानन में ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। डॉक्टर ने अक्षय कुमार को नस टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। रंजन कुमार एवं मंटू कुमार को घायल अवस्था में मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया। 6 माह पूर्व भी अक्षय कुमार के पिता राजधनी दास की मौत हो गई थी।अदलपुर गांव में शनिवार को शव आते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी ,काफी संख्या में लोग उसके घर पहुंचे ।सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक अक्षय कुमार तीन भाई एवं तीन बहन है। भाई मैं सबसे छोटा है, सिर्फ एक बहन की शादी हुई है।