औरंगाबाद :दो समाचार पत्र में प्रकाशित “बालू व गिट्टी लदे जप्त चार हाइवा लेकर फरार हो गये माफिया” खबर का एसपी के निर्देश पर सत्यापन,गैमनपुल चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त स०अ०नि० दिलीप कुमार मण्डल सहित तीन सिपाही निलंबित

0

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिला के दो समाचार पत्र में बारूण थानाक्षेत्र से “बालू व गिट्टी लदे जप्त चार हाइवा लेकर फरार हो गये माफिया” के संबंध में खबर प्रकाशित की गई थी। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा थानाध्यक्ष, बारूण को निर्देशित किया गया। थनाध्यक्ष बारूण द्वारा लिखित प्रतिवेदन समर्पित कि दिनांक-11.01.24 की रात्रि खान निरीक्षक प्रदीप कुमार एवं खान निरीक्षक दानिश आलम तथा बारूण थाना के पुलिस पदाधिकारी द्वारा गैमन पुल चेक पोस्ट पर एक अवैध बालू लदा हाईवा जप्त किया गया। जिस संबंध में बारूण थाना काण्ड सं0-23/24 दिनांक-11.01.24 धारा-379/411 भा०द०वि० एवं खनन अधिनियम अंकित किया गया।

खान निरीक्षक द्वारा भी अवैध बालू का परिवहन कर रहे एक ही हाईवा जप्त होने की पुष्टि की गई है। बाद में जप्त एक हाईवा ट्रक को कुछ लोग लेकर भागने लगे तथा पुलिस द्वारा पीछा करने पर हाईवा पर लदी बालू को पुल पर गिराकर डेहरी की ओर भाग गये। इस संबंध में खनन पदाधिकारी, रोहतास को भी सूचना दी गयी परंतु माफिया हाईवा ट्रक को लेकर भागने में सफल रहे। इस संबंध में बारूण थाना काण्ड सं0-24/24 दि0-12.01.24 धारा-147/149/379 भा०द०वि० अंकित किया गया। हाईवा के मालिक की पहचान कर ली गयी है तथा हाईवा के मालिक एवं ड्राईवर की गिरफ्तारी तथा बरामदगी हेतु निरंतर छापामारी की जा रही है। गैमनपुल चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त स०अ०नि० दिलीप कुमार मण्डल, 2. सि0/1141 पवन कुमार 3. सि0/1551 राजेश कुमार रंजन 4. सि0/1523 मनेन्द्र कुमार, सभी गैमन चेक पोस्ट, बारूण थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अवैध खनन के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *