औरंगाबाद ; अनुग्रह उच्च विद्यालय के खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ,दुर्गापुर को हराकर बोकारो बना विजेता
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में औरंगाबाद गोल्ड कप अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट 2023 – 24 का फाइनल टूर्नामेंट अनुग्रह उच्च विद्यालय के मैदान औरंगाबाद में खेला गया। फाइनल मैच बोकारो सेल वर्सेस केजीएन क्लब दुर्गापुर के बीच में हुआ। अखिल भारतीय फुटबॉल फील्ड टूर्नामेंट के अध्यक्ष सदर विधायक श्री आनंद शंकर सिंह एवं सचिव फकरे आलम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अवधेश कुमार सिंह। पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रभारी औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमेटी एवं विशिष्ट अतिथि श्री इम्तियाज हुसैन बिहार फुटबॉल संगठन बिहार थे.
फुटबॉल मैच की शुरुआत बीच मैदान पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सचिव विशिष्ट तिथि एवं अन्यगणमन व्यक्तियों के द्वारा सबसे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। इसके उपरांत फुटबॉल का खेल शुरू हुआ बोकारो सेल वर्सेस केजीएन क्लब दुर्गापुर के खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया। बोकारो सेल के खिलाड़ियों ने पहले हाफ में 01 से बने रहे ,जो अंत तक बना रहा इस प्रकार बोकारो से विजई रहा.
पूरे आयोजित कार्यक्रम में सब दिन के खेल के उपरांत मैन ऑफ द टूर्नामेंट अजीत कुमार दुर्गापुर को सम्मानित किया गया एवं मैन ऑफ द मैच मोहम्मद फजल बोकारो सेल के खिलाड़ी को घोषित किया गया.मुख्य अतिथि श्री अवधेश कुमार सिंह पूर्व मंत्री बिहार सरकार एवं टूर्नामेंट के अध्यक्ष औरंगाबाद सदर विधायक श्री आनंद शंकर सिंह विशिष्ट तिथि श्री इम्तियाज अहमद के द्वारा विजय टीम एवं उपविजेता को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. सारे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। पूरे खेल का देखरेख और इसका निर्णय करने के लिए रेफरी श्री संतोष पांडे, मोहम्मद सलाम और हर्षित आनंद का बहुत ही सराहनीय रहा ।कार्यक्रम का एनाउंसर श्री आफताब राणा ने किया। इस कार्यक्रम में दर्शकों की बहुत भीड़ थी. खेल समाप्ति के बाद औरंगाबाद के बच्चों ने खिलाड़ियों को हंसते हुए पूरे फील्ड पर स्वागत किया।
कार्यक्रम के आयोजन में श्री सीमेंट औरंगाबाद एवं एनटीपीसी औरंगाबाद का सराहनीय सहयोग रहा। उसे सहयोग के लिए आयोजन समिति श्री सीमेंट एवं एनटीपीसी के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दिए.कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मोहम्मद महबूब आलम ,सिकंदर हयात, नगर पार्षद इम्तियाज कुरैशी, नगर पार्षद धर्मेंद्र पासवान, नगर पार्षद धीरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह ,अजय कुमार सिंह ,आशुतोष कुमार सिंह, डॉक्टर तुलसी यादव ,मुन्ना खान ,सिद्धि यादव ,जितेंद्र सिंह मुखिया , मुखिया संघ अध्यक्ष परैया प्रखंड विजय नारायण सिंह,नागेन्द्र सिंह मुखिया रामेश्वर सिंह लक्ष्मण सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।