औरंगाबाद :जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में होगा चुनाव

0
c6f6c2cc-c70a-401e-8f31-10324be5c2aa

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद में जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेंद्र सिंह ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के रघुनंदन बार भवन केन्द्रीय कक्ष में 15/01/24 को अतिआवश्यक आमसभा आयोजित किया जाएगा जिसका मुख्य विषय होगा, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के कार्यसमिति के सत्र समाप्त होने वाली है नये सत्र के लिए चुनाव के लिए वोटरलिस्ट का प्रकाशन, चुनाव समिति का गठन और घोषणा, वार्षिक आय -व्यय का व्योरा प्रकाशन सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे होंगे।

सम्भावना जताई जा रही है कि फरवरी में जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के कार्यसमिति के अध्यक्ष, महासचिव सहित 27 पदों पर मतदान, मतगणना और नये कार्यसमिति का निर्वाचित सदस्यों का घोषणा होगी, अभी से ही सम्भावित प्रत्याशी ने अपने उम्मीदवारी अधिवक्ताओं के समक्ष रखना शुरू कर दिया है, आपको मालूम कि जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में कार्यसमिति का हर दो साल पर चुनाव होते है ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed