औरंगाबाद :पुनपुन महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को किया मंत्र मुग्ध

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत टंडवा में भव्य दो दिवसीय पुनपुन महोत्सव आरम्भ हुआ। महाेत्सव की शुरुअात धूमधाम से की गर्इ। महोत्सव में स्थानीय कलाकरों ने अपनी गीत संगीत की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का आरम्भ स्वागत गान से किया गया। कार्यक्रम में स्वागत गान सरस्वती शिशु मन्दिर विधालय टंडवा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सामुहिक नृत्य सरस्वती शिशु मन्दिर विधालय टंडवा के बच्चे के द्वारा प्रस्तूत किया गया। जिसमें अन्नया कुमारी,कृति कुमारी ,सिमरन कुमारी,अन्वेक्षा कुमारी ने प्रस्तुति दी। वहीं विजन कोचिंग सेंटर मुंगीया के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें रेशम कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत किया।

भक्ति गीत कार्यक्रम सरस्वती शिशु मन्दिर टंडवा के छात्र छात्रा भोर, विपुल ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। वही विजन कोचिंग सेंटर मुनगा मोड़ टंडवा के छात्रा द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें सलोनी कुमारी ने प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। वही सरस्वती शिशु वाटिका की छात्रा दीक्षा कुमारी ने नृत्य प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।वहीं सरस्वती शिशु मन्दिर टंडवा की छात्रा खुशबु कुमारी, निधि कुमारी सृष्टि कुमारी ने अपनी प्रस्तुती दी। वही नृत्य में सरस्वती शिशु वाटिका की छात्रा रौशनी कुमारी,दीक्षा कुमारी ने प्रस्तुती दी।

वही क्षेत्रीय कलाकार साक्षी सिंह,रंजन बिहारी, चिंटू रंगीला , रोहित शर्मा, नितीश मतलबी,जय प्रकाश सिंह,लवकुश राज,प्रियांशु राणा ने अपनी प्रस्तुति दी प्रस्तुति से दर्शक झूमने लगे। वही विद्यालय के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जहां उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।स्थानीय कलाकारों ने गीत संगीत अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि हर कोई मुग्ध हो गया। स्थानीय कलाकरों के द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम को दर्शको ने खूब सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *