औरंगाबाद :समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन,विशेष केंद्रीय सहायता योजना का प्रतिवेदन योजना एवं विकास विभाग को भेजने का निर्देश
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।अपर समाहर्ता द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में विशेष केंद्रीय सहायता योजना का प्रतिवेदन योजना एवं विकास विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया।डीपीएम अनवर आलम को औरंगाबाद जिला अंतर्गत शेष बचे कोविड 19 से संक्रमित मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान भुगतान हेतु अग्रेतर कारवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला परिषद से हसपुरा एवं ओबरा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने हेतु भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अंचल अधिकारियों को दिया गया।
कृषि गणना से संबंधित त्रुटि निराकरण कर अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। कब्रिस्तान घेराबंदी से संबंधित प्रतिवेदन संबंधित अंचल अधिकारियों को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।इसके पश्चात अपर समाहर्ता द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार दास, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, स्थापना उप समाहर्ता धर्मेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, जिला कोषागार पदाधिकारी महंत स्वरूप, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।