औरंगाबाद : केताकी में ग्रामीणों पर कहर बन कर टूटे एसटीएफ के जवान ,बाजार में सब्जी खरीद बिक्री कर रहे ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,एक दर्जन से अधिक चोटिल

0

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के केताकी बाजार में उस वक्त हंगामा मच गया जब पड़रिया गांव स्थित एसटीएफ कैंप से पहुंचे जवानों ने बाजार में मारपीट करना प्रारंभ कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार और गुरुवार को देव के केताकी स्थित बाजार में फुटपाथी सब्जी विक्रेता बाजार लगाकर वर्षो से सब्जी बेचते आए है ।आसपास के गांव से सब्जी बेचने वालो की संख्या लगभग १०० से ज्यादा है ।सप्ताह में दो दिनों लगने वाले इस सब्जी मंडी से सैकड़ों का परिवार चलता है ।

ऐसे में कल रविवार को सायं सब्जी विक्रेता अपनी सब्जी बेच रहे थे उसी समय पड़रिया एसटीएफ कैंप की एक गाड़ी गुजर रही थी जिसमे सभी लोग सिविल में बैठे हुए थे । एसटीएफ की गाड़ी एक सब्जी दुकानदार की सब्जी को रौंदते हुए पार कर गई जिसके बाद दुकानदार ने कुछ अपशब्द बोल दिए जिसके बाद एसटीएफ वाहन में बैठे अधिकारियों ने इसकी सूचना पड़रिया कैंप को दी । सूचना पाकर एसटीएफ के जवान केताकी बाजार पहुंचे और सब्जी बेचने वाले ,सब्जी खरीदने वाले , बूढ़ा ,बच्चा ,दिव्यांग सहित स्थानीय नागरिकों को डंडा लाठी से मारना पीटना शुरू कर दिया ।मारपीट से पूरे बाजार में हंगामा मच गया और लोग जान बचाकर इधर उधर भागे जिसमे कई लोगो को काफी चोटें भी पहुंची है ।

वहीं कई लोगो की पिटाई का स्पष्ट निशान शरीर पर देखा जा सकता है ।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि एसटीएफ पड़रिया कैंप के लोग सामान खरीदने भी बाजार आते है तो सामान का भाव एक दो रूपया कम करने के लिए कहते है ।जब हमलोग नुकसान की बात बोलते है तो हमलोग को देख लेने की धमकी देते है । ग्रामीणों ने कहा की एसटीएफ पड़रिया कैंप के जवान ऐसा दूसरा बार है जब आम जनता पर अपना कहर ढा रहे है इससे पहले एक बार एरौरा में भी घटना घट चुकी है ।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और अधिकारियों ने नक्सलियों के भय से हमलोग की सुरक्षा करने के लिए यहां इन्हे रखा है लेकिन कैंप के लोग हमलोग का शोषण कर रहे है ।ग्रामीणों ने आज बाजार बंद बुलाया था लेकिन जैसे ही इसकी खबर जिले में फैली तो औरंगाबाद पुलिस अधीक्षण स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद, एस आई नीतीश कुमार , एएसआई कृष्णकांत सिंह , दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों और फुटपाथी सब्जी विक्रेताओं ने एक एक कर कल एसटीएफ कैंप के जवानों द्वारा की गई मारपीट का हाल सुनाया ।

थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगो से कहा कि औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले की जांच में पहुंचे है ,घटना से संबंधित बातें वरीय अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी ।वहीं कल की हुई भीषण मारपीट की दहशत से स्थानीय लोगो ने अपने घरों के सामने सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले को दुकान लगाने से मना कर दिया है जिससे उनकी रोजी रोटी तथा जीवकोपार्जन पर गहरा संकट आ गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *