औरंगाबाद :उधमचंद स्मृति पुस्तकालय देव के द्वारा आयोजित ऐतिहासिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 4028 छात्रों ने लिया भाग ,देव में मेडिकल, इंजीनियरिंग, दरोगा,यूपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर विकल्प देव में ही स्थापित करना है-लक्ष्मण गुप्ता

0
16

मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत में उधमचंद स्मृति पुस्तकालय देव के तत्वाधान में समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता के द्वारा प्रायोजित निशुल्क प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2023 का परीक्षा रविवार को संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में 4028 छात्रों ने एक साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्र प्रखंड मुख्यालय में ही स्थित थी।सूर्य नारायण इंटर कॉलेज एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय देव मिडिल स्कूल कस्तूरबा गांध विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर परीक्षा केंद्र में शामिल है।

प्रतियोगिता परीक्षा तीन वर्गों में विभाजित थी।प्रथम वर्ग में क्लास 6 से क्लास 7 के छात्र शामिल हुए जबकि दूसरे वर्ग में क्लास 9 से 10 क्लास के छात्र शामिल हुए और तीसरे वर्ग में क्लास 11 और क्लास 12 के छात्र छात्रओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता परीक्षा 100 अंक की थी।जिसमें 25 अंग जनरल नॉलेज से था जबकि 75 अंक जिस क्लास के छात्र शामिल थे उसे क्लास के विषय से संबंधित था।

प्रायोजक लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ठंड के मध्य नजर निर्धारित समय से एक घंटा विलंब परीक्षा शुरू की गई। लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने इस दौरान बताया कि मेरा संकल्प है कि देव एक शिक्षित और सुसज्जित प्रखंड बने। मेरा प्रयास होगा कि देव जैसे जगह में मेडिकल के एडवांस तैयारी इंजीनियरिंग, दरोगा,यूपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर विकल्प देव में ही स्थापित करना है।जो व्यवस्था पटना दिल्ली और कोटा जैसे जगह में है वह व्यवस्था देव प्रखंड में देव के लोगों के लिए हो।

उन्होंने बताया कि देव में 15 वर्ष पहले जैसी व्यवस्था थी, आज 15 वर्ष के बाद भी देव में व्यवस्था जस के तस है।उस व्यवस्था को बदलने के लिए मैं हर संभव प्रयासरत रहूंगा। देव धार्मिक जगह है, धर्म के साथ-साथ यहां शिक्षा की अलख को भी जागने का मेरा संकल्प है। देव जैसे जगह में मैंने पहली बार बड़े पैमाने पर प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने का कार्य किया। पिछले वर्ष इसकी शुरुआत की गई थी।इस तरह के प्रतियोगिता परीक्षा को आयोजित कर छात्र-छात्राओं के हौसले को बढ़ाने का कार्य किया जाता है। पिछले वर्ष 3 हजार छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस बार संख्या और बढ़कर इस बार 4 हजार से ऊपर छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया है।

प्रायोजक लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सफल छात्र-छात्राओं के लिए सभी वर्गों में अलग-अलग आकर्षक पुरस्कार भी रखा गया है।साथ ही साथ सांत्वना पुरस्कार भी दी जाएगी।पुरस्कार वितरण समारोह 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।जिसमें जिले के डीएम एसपी आईएस आईपीएस रैंक के अधिकारियों के हांथो सफल छात्र छात्राओं को समानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed