औरंगाबाद: एसटीएफ जवानों से पिटाई के बाद आक्रोशित फुटपाथी सब्जी विक्रेता पहुंचे अंचलाधिकारी के कार्यालय, सब्जी बेचने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का किया मांग
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के केताकी बाजार में कल रविवार को देर शाम हुई एसटीएफ पड़रिया कैंप द्वारा फुटपाथी सब्जी विक्रेताओं की पिटाई के बाद सब्जी विक्रेताओं का दल आज देव प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय पहुंचा ।अंचल कार्यालय पहुंचे सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि केताकी बाजार में जिला परिषद के बंदोबस्त बाजार की भूमि को अतिक्रमण कर लिया गया है । जिस भूमि पर बाजार लगता था उस भूमि को निजी लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है ।सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाकर वसूली किया जा रहा है ।
जमीन नही रहने के कारण हमलोग बाध्य होकर सड़क के किनारे जमीन पर अपना दुकान लगाते है ,इसके चलते हमलोग को बराबर प्रशासन के द्वारा डंडा खाना पड़ता है ।हमलोग को जिलाधिकारी और अंचलाधिकारी से यही मांग है कि उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराकर पुनः रविवार और गुरुवार को बाजार चालू करवाया जाय ,या हमलोगो को साप्ताहिक बाजार के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराई जाय ताकि हमलोग प्रशासन के डंडा से बच सके ।हालांकि ग्रामीणों को अंचलाधिकारी से मुलाकात नही हो पाई जिसके कारण ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को आवेदन दिया है ।
इस मामले पर अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि वैसी कोई भूमि जो सरकारी है और उसपर किसी का कब्जा है तो उसकी जांच कर कार्यवाई की जायेगी ।यदि ग्रामीण अन्यत्र साप्ताहिक सब्जी मंडी लगाने के लिए जमीन की मांग करते है तो उन्हें जमीन चिन्हित कर बाजार के लिए उपलब्ध कराया जायेगा ।आवेदन देने वालों में कृष्णा मेहता, हरिनाथ मेहता, विवेक मेहता,जगदीश मेहता, रोशन मेहता, कामता कांत, रविकांत कुमार ,दिलीप मेहता, रोहित कुमार, चंदन कुमार कुशवाहा ,मंटू कुमार कुशवाहा, विकास कुमार,कारण मेहता सहित अन्य लोग शामिल हैं।