गया :शांति निकेतन एकेडमी में साइंस प्रोजेक्ट एग्जीबिशन का आयोजन
मगध एक्सप्रेस :-गया जिले में शांति निकेतन एकेडमी में साइंस प्रोजेक्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया जिसमें सभी विषय के प्रोजेक्ट बच्चों के द्वारा बनाया गया है इस मौके पर कक्षा वन से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान तथा अलग-अलग विषय के सिद्धान्तों से जुड़े मॉडल तैयार किए हैं। इस दौरान कक्षा दशम से अनुष्का ,दिव्यांशु ,उज्जवल ने चंद्रयान 3 मॉडल बनाकर उसके बारे में बताया, कक्षा नवम से सनी ,केशव, कृष्णा, रॉबिन हार्वेस्टिंग फार्मिंग प्रोजेक्ट मॉडल तैयार कर इसे प्रदर्शित किया, कक्षा अष्टम से नबी आलम ने रॉकेट मॉडल बनाकर हवा में लॉन्च किया, कक्षा सप्तम के शुभांशु भारद्वाज, सिफत अली, विजय ने कंजर्वेशन ऑफ़ एनर्जी मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया है।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा अलग-अलग विषयों से अलग-अलग प्रोजेक्ट तैयार किए गए जिसमें रॉकेट लॉन्च व्हीकल मॉडल, वॉटर इरिगेशन सिस्टम मॉडल, ऑर्गेनिक खेती मॉडल, ट्रैफिक सिगनलिंग सिस्टम मॉडल, पॉल्यूशन कंट्रोल मॉडल इत्यादि इसी तरह के अलग-अलग विषयों पर बच्चों के द्वारा 200 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए गए हैं। इस मौके पर गया के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ नीरज कुमार, गया जिला के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषिकेश कुमार, डिपार्टमेंट ऑफ़ एजूकेशन गया कॉलेज गया के एचओडी डॉ धनंजय धीरज, मगध यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य डॉ रूपेश कुमार,राम गोविंद शर्मा के प्रिंसिपल कुश कुमार, लव कुमार इत्यादि मौजूद रहे हैं।
विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने सभी कक्षा के विद्यार्थियों के प्रारूपों की सराहना की है। बच्चों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से शिक्षित परिवार का भी संदेश दिया है। बच्चों ने जल संरक्षण, विभिन्न ऋतुओं, अंतरिक्ष, स्वस्थ और मशीनों के बारे में मॉडल पेश किए हैं। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन हरिप्रपन ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया है। इसके साथ ही उन्होंने अध्यापिकाओं और अभिभावकों के मार्गदर्शन की सराहना की है।