गया : देशभर के विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में बनाओ सेल्फी पॉइंट्स,अब यूजीसी का तुगलकी फरमान -कॉंग्रेस
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यू जी सी ) ने देशभर के विश्वविद्यालय एवं कॉलेज को फरमान जारी कर कहा है कि वे अपने, अपने परिसर के अहम स्थानों पर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के फोटो के साथ सेल्फी पॉइंट् बनाए। बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, मिथिलेश सिंह, राजीव रंजन गया कॉलेज, टिंकू गिरी, रूपेश चौधरी, अशोक राम, सुजीत गुप्ता, प्रो अरुण कुमार प्रसाद, प्रो विश्वनाथ कुमार, डाक्टर अनिल कुमार सिन्हा आदि ने कहा कि मोदी सरकार देश के सैनिक एवं सैन्य संस्थाओ का देशभर के 865 रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड ,मॉल पर से ल फ़ी पॉइंट्स बनाने फिर सचिव स्तर के अधिकारियों को भारत विकास रथ का प्रभारी बनाने के बाद अब यूजीसी ने देश के सैकड़ों विश्वविद्यालय एवं हज़ारों कॉलेज में प्रधानमंत्री जी के फोटो के साथ से ल फ़ी पॉइंट्स बनाने का आदेश जारी किया है।
नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार विगत साढ़े नौ साल से विज्ञापन में लाखों करोड़ खर्च करने के बाद भी आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार को देखते हुए अब देश के सेना, अधिकारी, और विश्वविद्यालय तथा कॉलेज के कर्मचारियों से अपना एवं अपनी पार्टी का प्रचार कराने की काम कर रही है, जो नियम के विरुद्ध है।देश के केंद्र एवं राज्य सरकारों के कर्मचारियों को उनके विभागीय प्रावधानों के अनुरूप किसी व्यक्ति, या राजनीतिक पार्टियां का प्रचार करने का अधिकार नहीं देती है। नेताओं ने राष्ट्रपति से अविलंब देश की सेना, सिविल सर्वेंट, विश्वविद्यालय एवं कॉलेज कर्मियों को व्यक्तिगत एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रचार से अलग रखने की मांग की है।