औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की SCA/ DMFT/Niti Aayog/CSR योजनान्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं का आहूत समीक्षात्मक बैठक

0

मगध एक्सप्रेस :- श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के अध्यक्षता में SCA/ DMFT/Niti Aayog/CSR योजनान्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं का आहूत समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न निदेश दिए गए। SCA योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों को विमुक्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं विहित प्रपत्र में अंकेक्षण से संबंधित प्रतिवेदन यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही पूर्ण कराए गए योजनाओं का स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन हेतु गठित जांच दल के माध्यम से यथाशीघ्र प्रतिवेदन प्राप्त करने का निदेश जिला योजना पदाधिकारी को दिया गया। SCA योजनान्तर्गत नव चयनित योजनाओं का प्राक्कलन यथाशीघ्र उपलब्ध कराने हेतु कार्यपालक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल, औरंगाबाद/एल० ए० ई० ओ०/एस० एस० ए० को निर्देशित किया गया।

ADP योजनान्तर्गत लंबित कार्यों के यथाशीघ्र कार्यान्वयन हेतु डी० पी० ओ०, एस० एस० ए० डी० पी० ओ०, आई० सी० डी० एस० एवं कार्यपालक अभियंता, एल० ए० ई० ओ०. औरंगाबाद को निर्देशित किया गया। साथ ही उपयोग किए गए राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु भी संबंधित को निर्देशित किया गया।CSR मद से कार्यान्वित योजना के लम्बे समय से अपूर्ण रहने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, एल० ए० ई० ओ०, औरंगाबाद को यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराने अथवा संबंधित संवेदक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई का निदेश दिया गया।DMFT मद से कार्यान्वित योजनाओं के संबंध में संबंधित कार्यकारी एजेसियों को यथाशीघ्र प्रक्रियाधीन कार्य को पूर्ण कराने तथा अप्रयुक्त राशि वापस करने का निदेश दिया गया।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान / जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS)/उप प्रबंधक तकनीकी (असैनिक) / खनिज विकास पदाधिकारी / कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल/कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, सर्व शिक्षा अभियान / कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, औरंगाबाद एवं दाउदनगर कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल/ कार्यपालक अभियंता, बिहार पुलिस भवन निर्माण प्रमंडल, गया / कार्यपालक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल/ कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, औरंगाबाद उपस्थित रहे ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *